नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम Paper Plate business in hindi के बारे में बात करने वाले है,और आज हम जानेंगे की Patal or dona business kaise start kare, ये सारी जानकारी आसन और सरल भाषा में समझायेंगे इसलिए आर्टिकल को पूरा जरुर पड़े तो चालिए दोस्तों बिना किसी देरी के सीधे अपने बिषय पर आते है और जानते है Paper Plate business Idea के बारे में।
दोस्तों अगर आप पेपर प्लेट बनाने का बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं और आपका बजट 50000 से 2 लाख तक है तो आप आज से ही इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और महीने की अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं इस बिजनेस को पुरुष और महिला दोनों लोग बड़े आराम से कर सकते हैं।
कैसे शुरू करे पेपर प्लेट बिजनेस (How To Start Paper Plate business in Hindi)
अगर आप शुरुआती दौर में पेपर प्लेट बनाने का व्यापार छोटे स्तर पर करना चाहते हैं तो आप इसे अपने घर की किसी खाली जगह में बड़े आराम से शुरू कर सकते हैं पेपर प्लेट के बिजनेस का सिद्धांत बहुत ही सरल है सबसे पहले एक जगह जहां से आप अपना बिजनेस चलाएंगे और फिर बारी आती है रो मटेरियल की उसके बाद आपको पेपर प्लेट बनाने वाली मशीन की जरूरत पड़ेगी जिसकी मदद से पेपर प्लेट बनाई जाती है आपको रॉ मैटेरियल उसे मशीन में डालना होता है जिससे पेपर प्लेट बनती है उसके बाद आपको पेपर प्लेट को पैक कर अपने ग्राहकों तक पहुंचाना होता है।
इन्हे भी पढ़ें
पेपर प्लेट रो मटेरियल (Paper Plate Row material)
दोस्तों पेपर प्लेट बनाने के लिए आपको पेपर शीट या फिर स्क्रैप पेपर की आवश्यकता होगी या पेपर आपको 40 से 45 रुपए प्रति किलो बाजार में आसानी से मिल जाएगा आप इसे ऑनलाइन भी इंडियामार्ट से ले सकते हैं घर बैठे इसी पेपर रोल का इस्तेमाल पेपर प्लेट बनाने में किया जाता है आपको इसके लिए पॉली बाग वगैरा भी खरीदना पड़ेगा।
जिसमें आप ढेर सारे पेपर प्लेट को पैक करके ग्राहकों तक पहुंचा सकते हैं आप एक पॉलीबैग या एक पॉलिथीन तो खैर बंद हो गया एक पॉली बाग में 30-30 पीस करके डालकर आप सेल कर सकते हैं और पेपर प्लेट की क्वालिटी को हम (GSM) Grams per Square Meter के जरिए चेक करते हैं इसलिए जब भी आप बाजार से या ऑनलाइन पेपर खरीदें तो आप हाई जीएसएम पेपर ही खरीदें ताकि हमारे प्लेट की क्वालिटी बेहद अच्छी रहे।
पेपर प्लेट की मशीन (Paper Plate machine)
दोस्तों पेपर प्लेट बनाने के लिए सबसे जरूरी होती है मशीन क्योंकि पूरा काम मशीन पर ही डिपेंड करता है बिना मशीन के इस काम को नहीं किया जा सकता या मशीन आपको भारत में कहीं भी बिलकुल आसानी से मिल जाएगी आपको मशीन की जानकारी नहीं है तो आप ऑनलाइन इंडियामार्ट की वेबसाइट से भी या मशीन ऑर्डर कर सकते हैं या फिर पहले इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं किसी जानकार व्यक्ति की सलाह लेकर मशीन खरीद सकते हैं पेपरप्लेट बनाने के लिए तीन तरीके की मशीन आती है।
1. मैनुअल मशीन
इस मशीन के जरिए आप हर प्रकार के पेपर प्लेट बना सकते हैं मैनुअल मशीन के जरिए आपके पेपर प्लेट बनाने में थोड़ी मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी क्योंकि इस मशीन से प्लेट बनाने के लिए हमें सारे काम खुद सही करना पड़ता है इस मशीन में एक पैदल लगा होता है जिसे पैरों से दबा दबा कर प्लेट बनाना होता है इस मशीन से आप एक बार में सिर्फ 11 प्लेट ही बना सकते हैं।
2.सेमी ऑटोमेटिक मशीन
यह मशीन की खास बतिया है की मैनुअल मशीन के मुकाबले इस मशीन में हमें कम मेहनत करनी पड़ती है और हमारा प्रोडक्शन भी ज्यादा होता है इस मशीन को चलाने के लिए हमें सिंगल या तीन फेस की बिजली की जरूरत पड़ती है यह मशीन से पेपर प्लेट बहुत ही जल्दी बनाकर रेडी हो जाता है
इस मशीन की कीमत बाजार में 30 से 50000 तक है आप अपना पेपर प्लेट बनाने का बिजनेस इस मशीन के जरिए 80000 से 1 लाख के अंदर ही शुरू कर सकते हैं सेमी ऑटोमेटिक मशीन से आप एक दिन में 8 से 12 घंटे काम करके आप आसानी से 10 से 14000 प्लेट बना सकते हैं और आप महीने के 40 से 50000 आराम से कमा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें –
- Direct Selling me plan kaise dikhaye ?
- How to Select Best Direct Selling Company ?
- Direct Selling me sales Closing tips ?
3. ऑटोमेटिक मशीन
यह मशीन पिछले बताएंगे दोनों मशीनों की तुलना में सबसे ज्यादा तेज होती है और प्रोडक्शन भी दोनों से ज्यादा देती है और इसे चलाने के लिए तीन फेस बिजली की जरूरत पड़ती है इस मशीन से आप एक दिन में 30 – 34000 प्लेट बना सकते हैं और 7 से 8 घंटे काम करके महीने के 70 से 80 हजार रुपए आप घर बैठे कमा सकते हैं।
पेपर प्लेट व्यापार के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कैसे करवाना पड़ेगा
हम सभी जानते हैं कि हमारे भारत में किसी भी व्यवसाय को करने के लिए सबसे पहले उसका रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक होता है आपको किसी भी तरह का बिजनेस स्टार्ट करने के लिए सबसे पहले आपको बिजनेस का जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवाना चाहिए आप जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवाने के पश्चात आप बिजनेस को अपने शुरू कर सकते हैं जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए लगने वाले डॉक्यूमेंट की लिस्ट हम आपको बताते हैं।
- ऑफिस एड्रेस या बिल यदि रेंट पर हो तो आप उसे दे सकते हैं।
- यदि ऑफिस आपके खुद कहो तो आप उसका एनओसी दे सकते हैं।
- केवाईसी डिटेल पैन कार्ड आधार कार्ड बैंक डिटेल्स कैंसिल चेक पासपोर्ट साइज फोटो ।
पेपरप्लेट बनाने का बिजनेस एक बड़े स्तर का बिजनेस है इसलिए आपको जीएसटी के बाद और ढेर सारे रजिस्ट्रेशन भी करवाना चाहिए जैसे प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से परमिशन लेनी चाहिए लेबर एक्ट में रजिस्ट्रेशन करवाना चाहिए यदि आपके पास 10 से अधिक मजदूर काम कर रहे हैं तथा आपको अपने स्टाफ का भी रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा यदि आपके स्टाफ की संख्या 20 से अधिक है तो एमएसएमई में आपको अपने व्यापार का रजिस्ट्रेशन भी करना पड़ेगा ।
पेपर प्लेट व्यापार में कुल लागत (Total Cost in Paper Plate Business)
इस काम की शुरुआत में आपको लगभग 1 लाख तक खर्च करने होंगे जिसमें आपकी मशीन की खरीद भी शामिल है और कच्चा माल जैसे पेपर पॉलिथीन बैग आदि भी शामिल है मैनुअल मशीन की कीमत ना ₹9000 से ₹25000 तक है और यदि आप ऑटोमेटिक मशीन खरीदने हैं तो ऑटोमेटिक मशीन की कीमत 50 से 60 हजार रुपए तक है इतने पैसों से आपको समय के लिए अपने बिजनेस को बड़ी आसानी से चला सकते हैं।
पर फिर उसके बाद आपका बिजनेस चलने लगेगा और आप आराम से बाकी सामान खरीद सकते हैं इसलिए अगर आपके पास पूंजी है तो ठीक अगर नहीं है तो आप भारत सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाप्रधानमंत्री लोन योजना से लोन भी ले सकते हैं ।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में मैने आपको Paper Plate business in hindi के बारे में पूरी जानकारी दी है, मुझे पूरी उम्मीद है, की हमारे इस आर्टिकल के जरिये अब आप Paper Plate business Kaise shuru kare, Paper Plate business me lagat, Paper Plate business me kitna paisa lagta hai को अच्छे से समझ पाए होंगे।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ में शेयर करें।
धन्यवाद