नमस्कार दोस्तों MLM PLan Review में आपका स्वागत है, दोस्तों आज हम Amulya herbs kya hai के बारे में बात करने वाले है, अगर आप भी Amulya herbs company details के बारे में जानकारी सर्च कर रहे है, और जानना चाहते है की Amulya herbs kya hai या Amulya herbs Plan in Hindi तो यह आर्टिकल आपके लिए है। यहाँ हम आपको Amulya herbs Private Limited प्लेटफोर्म के बारे में पूरी जानकारी दी जायेगी तो आर्टिकल को पूरा जरुर पड़े
दोस्तों आज हम बात करने वाले है की Amulya herbs kya hai, Amulya herbs fake or real, Amulya herbs registration process, Amulya herbs login , Amulya Herbs Company Profile ये सारी जानकरी आज हम जानेंगे और ऐसे बहुत सारे सवालों के जबाब आसन और सरल भाषा में जानेगे, में उम्मीद करता हूँ की हमारे जरिये दी गई जानकारी आपको पसंद आएगी हमने इन्टरनेट पर उपलब्ध सारी जानकारी को इकट्ठा करके इस आर्टिकल में शामिल किया है तो चलिए दोस्तों फिर जल्दी से आज का आर्टिकल शुरू करते है
Amulya herbs kya hai | Amulya herbs company Details in Hindi
दोस्तों अगर Amulya herbs की बात करे तो यह एक भारतीय नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है, जो की MLM concept पर काम करती है,इसका पूरा नाम Amulya Herbs Private Limited है, कंपनी की बात करे तो कंपनी की शुरुआत 26 मार्च 2014 में हुए थी कंपनी (MCA) में पंजीकृत एक भारतीय कंपनी है, मुख्यालय चंडीगढ़ में स्थित है, और वर्तमान में इस कंपनी के दो डायरेक्टर है, जिनके नाम आभा मारवाहा और मनीष मारवाहा है। है कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट www.amulyaherbs.com है
Amulya Herbs Products List
Amulya HerbsCompany एक प्रोडक्ट बेस नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो की हेल्थ केयर,फ़ूड सप्लीमेंट,क्रषि, पर्सनल केयर आदि को लेकर काम कर रही है
Amulya Herbs Products Categories
- Agriculture Care
- Baby Brinjal
- FMCG
- Health Care
- Home Care
- Personal Care
इसे भी देखे
Amulya Herbs Business Model
किसी भी सामान को ग्राहकों तक पहुचने के लिए सभी कंपनी के कुछ न कुछ बिजनेस मॉडल होते है वैसे ही Amulya Herbs company का भी अपना एक स्मार्ट बिजनेस मॉडल है जिसे हम डायरेक्ट सेल्लिंग के नाम से जानते है आमतौर हम लोग इस प्रकार के बिसनेस मॉडल को Multi level marketing ,डायरेक्ट सेल्लिंग, नेटवर्क मार्केटिंग, इस नाम से जानते है
Amulya Herbs Joining Details
Amulya Herbs Company में कई सारे प्रोडक्ट्स है, कंपनी के किसी भी प्रोडक्ट से आप अपना ID एक्टिवेट करा सकते है, कंपनी के हर प्रोडक्ट पर कुछ न कुछ BV होता है, जिससे की आपका विजनेस काउंट किया जाता है
1 BV = 1.5-2 Rs.
1 बिजनेस वॉल्यूम 1.5 रुपए से 2 रुपए के बराबर होता है।
Amulya Herbs company में कई सारे लेवल है, जिन लेबल को प्राप्त करने पर आपको रिवॉर्ड और कमीशन मिलता है, इनकम प्लान को समझने से पहले आप पहले उन लेवल को समझ ले ताकि आप इनकम प्लान को और अच्छे से समझ पाए
500-5000 BV | Distributor |
5001-10000 BV | SR. Distributor |
10001-20000 BV | Supervisor |
20001-50000 BV | A. Manager |
50000+ BV | Manager |
जब आप 50000BV से अधिक का बिजनेस कर लेते है तो आप मैनेजर लेवल पर आ जाते है, उसके बाद आप मैनेजर लेवल पर कमीशन कर सकते है,मैनेजर लेवल कितने होते है, आइये उन्हें समझते है
1 Direct Manager | Silver Manager |
2 Direct Manager | Gold Manager |
3 Direct Manager | Star Manager |
4 Direct Manager | Ruby Manager |
6 Direct Manager | Director |
8 Direct Manager | Diamond |
12 Direct Manager | Crown Director |
16 Direct Manager | Ambassador |
जब आप आपके डायरेक्ट में 1 मैनेजर अचीवर बना लेते है, यानिकि अपनी टीम से किसी को मैनेजर लेवल achive करा देते है तो आप सिल्वर मैनेजर हो जाते है उसी तरह कितने मैनेजर क्रिएट करने से आप किस लेवल पर होते है उसे ऊपर चार्ट में आप देख सकते है
Amulya Herbs Income Plan | Amulya Herbs Income details
इस बिजनेस में आप कई तरीको से income आमदनी प्राप्त कर सकते है जिनमे से हम Amulya Herbs Plan के सभी तरीकों के बारे में यहाँ जानकारी देंगे तो आइये उन तरीको को जानते है।
1.Retail Profit
दोस्तों इस इनकम की बात करे तो सारे प्रोडक्ट पर कुछ MRP होता है लेकिन जब आप Amulya Herb company में ज्वाइन होकर कंपनी के बिजनेस एसोसिएट बन जाते है तो आपको सारे प्रोडक्ट DP डिस्ट्रीब्यूटर प्राइस पर मिलते है, जिसे रिटेल करके आप कमिशन पा सकते है, उदाहरण के लिए 100 रूपये MRP वाला प्रोडक्ट आपको 70 रूपये में मिल जाता है, जिसमे आपको 30 रूपये का रिटेल प्रॉफिट होता है
इस तरह आप Amulya Herbs company के सभी प्रोडक्ट पर 30% तक का कमिशन पा सकते है
2.Matching Income 15%
इस इनकम की बात करे तो दोस्तों कंपनी आपको 15% तक का मैचिंग इनकम प्रदान करती है,उदाहरण के लिए अगर जब आप आपके लेफ्ट और राईट में 10000BV – 10000BV का विजनेस कम्पलीट कर लेते है, तो 10000BV का 15% यानिकि 1500 रूपये कंपनी आपको कमीशन के रूप में देती है
स्मार्ट बिजनेस में सफल होने के लिए नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में जानना बहुत जरूरी है, भले ही आप इसे पसंद करते हों जाने की नेटवर्क मार्केटिंग क्या होता है
3.Rewards 6%
इस इनकम की बात करे तो Amulya Herbs company आपको अपने टोटल टर्नओवर का 6% रिवॉर्ड के रूप में देती है, यह इनकम आपको लेवल प्राप्त करने के आधार पर मिलता है
4.Defferential Bonus 3% – 15%
इस इनकम की बात करे तो Amulya Herbs company आपके और आपकी टीम के लेवल का दिफ्फ्रेंस ही Defferential Bonus है
उदाहरण के लिए अगर आप मैनेजर लेवल पर है और आपकी टीम से कोई सेनिएर डिस्ट्रीब्यूटर लेवल पर है और उन्होंने 9000BV का विजनेस किया है तो आपको 15%- 6% = 9% का कमीशन मिलेगा जो को 900 रूपये होगा
कंपनी आपको 3% – 15% तक कमीशन के रूप में देती है जिसे आप ऊपर चार्ट में समझ सकते है
5.Team Maintenance Bonus 3%-11%
इस इनकम की बात करे तो यह इनकम आपको मैनेजर रैंक कम्पलीट करने के बाद मिलना शुरू होता है, जब आप मैनेजर रैंक कम्पलीट कर लेते है, उसके बाद जब आप 10000BV का विजनेस कम्पलीट कर लेते है तो आपको Team Maintenance Bonus का 3% कमीशन के रूप में अलग से मिलता है,और यह कमीशन का % आपके लेवल से साथ बढता जाता है और आप यह से 26% तक का कमीशन प्राप्त कर सकते है
किस लेवल पर आपको कितना कमीशन मिलता है इसे आप ऊपर चार्ट में देख सकते है
6.Manager Bonus 12%
इस इनकम में कंपनी अपने टोटल टर्नओवर का 12% Manager Bonus के रूप में देती है, इसमें आपको आपके फर्स्ट लेवल पर 10% और second लेवल पर 9% और इसी प्रकार लेवल के साथ % घटते क्रम में मिलता है
उदाहरण के लिए अगर आपके डायरेक्ट में 6 मेनेजर है और सभी लोग 1 महीने में 1-1 लाख का विजनेस करते है तो आपको उसका 10% यानिकि 60000 मैनेजर प्वाइंट बनेगा और एक मैनेजर प्वाइंट की कीमत 0.4 पैसे के बराबर होती है
60,000 × 0.4% = 24,000
यानिकि 24,000 रूपये आपको मिलेगा
7.Leadership Bonus 12%
इस इनकम में कंपनी अपने टोटल टर्नओवर का 12% Leadership Bonus के रूप में देती है, इसमें आपको आपके फर्स्ट लेवल पर 6% और second लेवल पर 5% और इसी प्रकार लेवल के साथ % घटते क्रम में मिलता है
अगर आपके डायरेक्ट में 6 मेनेजर है और सभी लोग 1 महीने में 1-1 लाख का विजनेस करते है तो आपको उसका 6% यानिकि 36000 लीडरशिप प्वाइंट बनेगा और एक मैनेजर लीडरशिप की कीमत 0.70 रुपए के बराबर होती है
36,000 × 0.70% = 25200
यानिकि 25200 रूपये आपको मिलेगा
इन्हे भी पढ़ें
8.Star Club Bonus 4%, Half Year
यह बोनस इनकम आपको मेनेजर point के आधार पर मिलता है, जो की हर 6 महीने में कंपनी आपको देती है, 1 मैनेजर बोनस प्वाइंट 0.30 रूपये के बराबर होती है इसे एक उदाहरण से समझने के लिए आप ऊपर इमेज को देख सकते है
9.Director Club Bonus 4%, Half Year
यह बोनस इनकम आपको लीडरशिप बोनस प्वाइंट के आधार पर मिलता है, जो की हर 6 महीने में कंपनी आपको देती है, 1 लीडरशिप बोनस प्वाइंट 0.60 रूपये के बराबर होती है इसे एक उदाहरण से समझने के लिए आप ऊपर इमेज को देख सकते है
10.Diamond Royalty Income 2%
कंपनी के इस इनकम की बात करे तो जब आप डायमंड लेवल प्राप्त कर लेते है यानिकि आपके आपके डायरेक्ट में 8 मैनेजर अचीवर बनाना होगा और उन लेवल प्राप्त करने वाले व्यक्तियों ने साल में ती बार 25000 BV का विजनेस किया हो
कंपनी अपने टोटल टर्नओवर का 2% डायमंड रायल्टी प्राप्त काटने वाले अचिवेर्स में बाँट देती है
11.Ambassador Royalty Income 3%
कंपनी के इस इनकम की बात करे तो जब आप Ambassador Royalty प्राप्त कर लेते है तो यह बोनस इनकम आपको मिलना शुरू हो जाता है
कंपनी अपने टोटल टर्नओवर का 3% डायमंड रायल्टी प्राप्त काटने वाले अचिवेर्स में बाँट देती है
तो दोस्तों ये थी Amulya Herbs Business Plan 11 प्रकार की इनकम जो की आप यहाँ से प्राप्त कर सकते है हमने उन्हें आपको बिस्तार से समझाया है उम्मीद है आपको सारी इनकम अच्छे से समझ आई होगी
अगर आप Amulya herbs products price list PDF डाउनलोड करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए लिंक से कर सकते है
How To Start Amulya Herbs
अगर आपने अपना मन बना लिया है और आप इसके साथ जुड़ कर काम करना चाहते है तो उसके लिए कुछ प्रक्रियाएं हैं जिसे आपको करनी पड़ेगी, इस कंपनी के साथ जुड़ने के लिए दो तरीके हैं जिनमे से पहला है अपने किसी परिचित के व्यक्ति जो पहले से इस कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं उनसे संपर्क करें और उन्हें इस बारे में बताएं, दूसरा तरीका है की आप कंपनी के वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें और आप इसके साथ काम शुरू कर सकते है।
Amulya Herbs Registration Process
नीचे बताये गए स्टेप को Follow करते हुए आप रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं और स्वतंत्र व्यापार सहयोगी बन सकते हैं-
- कंपनी के वेबसाइट www.amulyaherbs.com पर जाएँ।
- वहां ऊपर किनारे में रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
- अब ऑनलाइन फॉर्म को भरें और सबमिट करें।
- स्क्रीन पर आपकी स्पोंसर आईडी और स्वागत का मेसेज दिखाई देगा।
- अब दोबारा से सबमिट पर क्लिक करें।
Amulyaherbs में अब आप सफलतापूर्वक रजिस्टर्ड हो जायेंगे।
बिजनेस कैसे किया जा सकता है और इसे कौन कौन कर सकते है
पार्ट टाइम: स्टूडेंट या कोई भी व्यक्ति इसे पार्ट टाइम के रूप में भी शुरू कर सकता है और बाद में आगे चलकर चाहे तो फुल टाइम करियर के रूप में अपना सकता है। पार्ट टाइम करने के लिए आपको इसमें 2-3 घंटे का समय निकल कर कम करना होगा
सोशल मीडिया: फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप, इन्स्टाग्राम, टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग करते हुए पूरे भारत भर में आप इस बिजनेस को आपने घर बैठे बैठे ही इस काम को कर सकते है।
ऑनलाइन प्रसारित: सोशल मीडिया इन्फ़्लुएन्सर बनकर यूट्यूब में विडियो के रूप में और ब्लॉग लिखकर या फिर गूगल एड्स के माध्यम से भी इस काम को कर सकते है।
वन टू वन: अपने किसी परिचित आपके दोस्त रिश्तेदार आदि से समय लेकर उसके घर या अपने घर या कहीं भी मिलकर आमने सामने बैठकर इस बारे में चर्चा कर सकते हैं और उन्हें कंपनी का प्लान बता सकते हैं अगर बो भी इस बिजनेस में अपनी रूचि दिखाते है तो आप उन्हें अपनी टीम में सामिल कर सकते है।
ग्रुप इनवाइट: अपने परिचित के लोगों को अपने घर या कहीं और बुलाकर एक साथ सभी को इस बारे में बता सकते हैं इसके लिए आप अपने अनुभवी अपलाइन से मदद ले सकते हैं ताकि सभी जानकारी स्पष्ट और सटीक रहे आपके सभी परिचित को जानकारी अच्छे से समझ में आये।
Faqs
Amulyaherbs owner Name ?
मनीष मारवाहा और आभा मारवाहा है।
Amulyaherbs कंपनी के पास कितने प्रोडक्ट हैं?
65 प्रोडक्ट मौजूद हैं।
Final Words
इस आर्टिकल में मैने आपको www amulyaherbs com के बारे में विस्तार से बताया, जिसमे आपने Amulyaherbs Plan प्रोफाइल, कंपनी डिटेल्स और इसमें रजिस्ट्रेशन कैसे करें के बारे में विस्तार से जाना, मुझे पूरा उम्मीद है की हमारे इस आर्टिकल के जरिये अब आप amulyaherbs Kya Hai के बारे में अच्छे से समझ पाए होंगे।
Amulyaherbs कंपनी के बारे में उपलब्ध सभी जानकारियां आपके समक्ष लाने में विश्वसनीय स्रोतों का उपयोग किया गया है, जिसके आधार पर यह कहा जा सकता है की यह एक बहुत ही प्रतिष्ठित कंपनी है इसके मैनेजमेंट टीम के पास दूरदर्शिता है जो की किसी भी कंपनी के भविष्य के लिए जरुरी है अगर आप इसमें पूरी इमानदारी और लगनके साथ कम करते है तो आप इससे बहुत ज्यादा पैसा सकते है और आपने सपनो को पूरा कर सकते है।
दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों तक भी जरूर शेयर करें ताकी वे भी Amulyaherbs Plan Review के बारे में पूरी जानकारी ले सके और Amulyaherbs Business Plan in Hindi के बारे में समझ सकें।
यहाँ दी गई जानकारियों में से कुछ छूट गया हो या कुछ और जोड़ना हो या फिर किसी प्रकार की कोई त्रुटि हो तो कृपया हमें कमैंट्स के माध्यम से सूचित करें, हम उसे अवश्य ही सुधार करेंगे।
धन्यवाद।