T shirt printing Business kaise kare | सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं कि आप लोग अपनी खुद का T shirt printing business kaise kare और महीने के लाखों रुपए कैसे कमा सकते हैं  ये सारी जानकारी आसन और सरल भाषा में समझायेंगे इसलिए आर्टिकल को पूरा जरुर पड़े तो चालिए दोस्तों बिना किसी देरी के सीधे अपने बिषय पर आते है और जानते है T shirt printing business Idea के बारे में।

टी-शर्ट प्रिंटिंग क्या है?(T shirt printing business Kya hai)

T shirt printing Business kaise kare
T shirt printing Business kaise kare

आज हम सबसे पहले बात करेंगे मोस्ट ट्रेंडिंग बिजनेस टी-शर्ट प्रिंटिंग के बारे में आपने बहुत बार देखा होगा कि काफी सारे लोग एक ही जैसी टी-शर्ट पहने हुए होते हैं यह चीज आपने बहुत जगह पर देखी होगी कॉलेज के बच्चे एक ही जैसी टी-शर्ट पहने हुए होते हैं। 

जिनमें पीछे उनका नाम लिखा होता है या कॉलेज के नाम लिखा होता है किसी कंपनी द्वारा आयोजित कोई कार्यक्रम चल रहा होता है तो उसमें कंपनी की जो सारे स्टाफ होते हैं वह एक ही जैसी टी-शर्ट पहने होते हैं और शर्ट के पीछे उसे कंपनी का नाम लिखा होता है।

इन्हे भी पढ़ें

आपके मन में ख्याल तो आता ही होगा कि यह कैसे होता है इन शर्ट को कस्टमाइज शर्ट कहते हैं कस्टमाइज से तात्पर्य है कि लोगों को जैसा डिजाइन टी-शर्ट पर चाहिए होता है आप उन्हें वैसा ही बना कर देते हैं आजकल यह बिजनेस बहुत ज्यादा पॉपुलर है वैसे तो यह बिजनेस बड़े शहरों में ज्यादा देखने को मिलता है लेकिन अब छोटे-छोटे शहरों में भी यह बिजनेस फेमस होने लगा है 

इस बिजनेस को कैसे शुरू करें (T shirt printing business kaise kare)

T shirt printing Business kaise kare
T shirt printing Business kaise kare

दोस्तों टी-शर्ट प्रिंटिंग काम आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं चाहे तो आप एक दुकान लेकर भी यह काम शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक टी-शर्ट प्रिंटिंग मशीन लेनी होगी आप सोच रहे होंगे की प्रिंट की जाने वाली टीशर्ट कहां से आएगी दरअसल इस बिजनेस में ऐसा होता है कि बहुत से ग्राहक खुद आपको अपने टी-शर्ट प्रिंट करने के लिए देकर जाते हैं। 

इसमें आपको उसकी टी-शर्ट पर उसका मनपसंद डिजाइन प्रिंट करना होता है बहुत बार ऐसा भी होता है कि आपको बहुत सारे टी-शर्ट प्रिंट करने का आर्डर आ जाता है जिसमें आपको कोई टी-शर्ट नहीं दी जाती है आपको टी-शर्ट खरीद कर उन पर प्रिंट करके कस्टमर तक पहुंचाना होता है 

ऐसे में आपको टी-शर्ट बनाने वाली कंपनी या टी-शर्ट बेचने वाले व्यापारी से संपर्क करना होता है और होलसेल में काफी कम दाम प्रतिशत आप खरीद सकते हैं 

बिजनेस में कितना लागत लगेगी (T shirt printing business Cost)

दोस्तों लागत की बात करें तो इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 20 से 25000 रुपए की लागत आती है टी-शर्ट प्रिंटिंग मशीन टी-शर्ट प्रिंटिंग मशीन 10 से 15000 में आ जाती है इसके अलावा दुकान का फर्नीचर आदि को बनाने में भी हल्का-फुल्का खर्चा लग जाता है। 

इसे भी पढ़ें –

बिजनेस के कितने फायदे हैं (T shirt printing business Profit)

दोस्तों इस बिजनेस में कमाई बहुत अच्छी होती है एक बार जब आप अपनी दुकान खोल लेते हैं और प्रिंटिंग मशीन भी खरीद लेते हैं उसके बाद आपको ज्यादा पैसे नहीं लगाने पड़ते हैं बस फायदा ही फायदा होता है जैसे-जैसे आपकी कमाई ज्यादा होने लगे आप अपने बिजनेस को और बड़ा कर सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र में कस्टमर बना सकते हैं एक टी-शर्ट को प्रिंट करने की कीमत 100 से 200 रुपए होती है। 

अब आप खुद सोच सकते हैं कि इस बिजनेस में कमाई अच्छी होती है। 

टी-शर्ट प्रिंटिंग का भविष्य (T shirt printing business Future)

T shirt printing Business kaise kare
T shirt printing Business kaise kare

दोस्तों कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले उसके बारे में थोड़ी जानकारी करना चाहिए थोड़ा सर्च करना चाहिए ताकि उसे बिजनेस का भविष्य कैसा है आगे या बिजनेस कभी खत्म तो नहीं हो जाएगा बहुत ही जरूरी चीज है। 

दोस्तों बीते कुछ वर्षों से यह बिजनेस बहुत ही डिमांडिंग बिजनेस में से एक है और जाहिर है कि आने वाले समय में भी इन्वेस्टमेंट करना एक फायदे का सौदा हो सकता है इस बिजनेस में क्योंकि अब यह क्षेत्र और विस्तृत हो गया है। 

इन्हे भी पढ़ें

अब टी-शर्ट प्रिंटिंग के अलावा काफी मग प्रिंटिंग, कुशांक प्रिंटिंग, बेडशीट और हूडी प्रिंटिंग वगैरा की मांग बहुत ही ज्यादा मार्केट में है तो काफी शानदार बिजनेस आइडिया है आप लोग जरूर ट्राई करें ।

निष्कर्ष (Final Word)

इस आर्टिकल में मैने आपको  T shirt printing Business kaise kare, T shirt printing Business Cost, T shirt printing Business Details,T shirt printing Business kya hai के बारे में पूरी जानकारी दी है, मुझे पूरी उम्मीद है, की हमारे इस आर्टिकल के जरिये अब आप T shirt printing Business को अच्छे से समझ पाए होंगे।

आपको यह कुछ जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपको इसके बारे में कोई भी डाउट हो तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में बताएं हम आपको डाउट क्लियर करने का प्रयास करेंगे और आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें मिलते हैं अगली आर्टिकल में। 

जय हिंद वंदे मातरम 

Leave a Comment