दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं कि Best Agriculture Business Ideas in Hindi कुछ ऐसे बेस्ट खेती से रिलेटेड आइडियाज जिन्हें करके आप अपनी जिंदगी में एक मुकाम हासिल कर सकते है और बहुत सारा पैसा कमा सकते है, ये सारी जानकारी आसन और सरल भाषा में समझायेंगे इसलिए आर्टिकल को पूरा जरुर पड़े तो चालिए दोस्तों बिना किसी देरी के सीधे अपने बिषय पर आते है और जानते है Best Agriculture Business Ideas के बारे में।
खेती से रिलेटेड बेस्ट बिजनेस आइडियाज (Best Agriculture Business Ideas)
हमारे देश भारत की 58% आबादी आज भी एग्रीकल्चर यानी खेती के जरिए ही अपना जीवन चलाती है इतना ही नहीं भारत दुनिया के टॉप 10 एग्रीकल्चर कंट्रीज में से एक है और भारत की अर्थव्यवस्था का बड़ा हिस्सा एग्रीकल्चर के जरिए आता है फाइनेंशियल ईयर 2020 में एग्रीकल्चर फार्मिंग और फिशिंग का इंडिया के ग्रॉस वैल्यू एडेड में कंट्रीब्यूशन 19.48 लाख करोड रुपए करा था और आने वाले समय में यह तेजी से बढ़ रहा है।
इससे आपअंदाजा लगा सकते हैं कि आने वाले समय में एग्रीकल्चर और फार्मिंग कितना स्पीड से ग्रो करने वाला है ऐसे में अगर आप भी किसी तरह का एग्रीकल्चर शुरू करने की सोच रहे हो तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा सबसे बेस्ट 10 एग्रीकल्चर बिजनेस आईडियाज जिनके जरिये आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो और यह आइडियाज बहुत ही सिंपल और इफेक्टिव है।
इन्हे भी पढ़ें
- New business ideas in Hindi
- Village Business Ideas Part-1
- Petrol Pump Kaise Khole ?
- Electric Charging Station Kaise Khole?
- Travel Agency Kaise Khole?
1. मशरूम फार्मिंग (Mushroom farming)
अगर आप किसी रेस्टोरेंट में जाते हो और वेजीटेरियन फूड ऑप्शंस पूछते हो तो आपको मशरूम जरूर सुनने को मिलेगा मशरूम की खेती हाल ही में काफी पॉपुलर हुई है और सिर्फ भारत में ही नहीं पूरे वर्ल्ड में मशरूम फेमस हो रहा है क्योंकि मशरूम में प्रोटीन की मात्रा बहुत ज्यादा होती है और तभी मशरूम वेजिटेरियन के लिए काफी अच्छा फूड है मशरूम की खेती सीजनल होती है इन्हें सितंबर अक्टूबर से लेकर मार्च तक उगाया जाता है।
यानी ठंडा टेंपरेचर में मशरूम को उगाने के लिए 25 डिग्री सेल्सियस से कम का टेंपरेचर मेंटेन करना पड़ता है इसलिए इस फसल को बंद जगह पर किया जाता है या अगर आप खेत में करना चाहते हो तो आपको इन्हें धूप और गर्मी से बचाने के लिए किसी झोपड़ी में ढकन और अंदर ठंडक बनी रहे आपको ऐसा कुछ इंतजाम करना होगा
इस मशरूम बिजनेस को आप 60000 से 1 लाख तक की इन्वेस्टमेंट से शुरू कर सकते हो डिपेंड करता है कि आपकी नीड्स क्या है इस मशरूम बिजनेस से शुरुआत में आराम से महीने का अप्रॉक्स 20000 से 30000 कमा सकते हो डिपेंड करता है कि आप कितने ज्यादा मशरूम प्रोड्यूस कर पा रहे हो अगर आपको यह बिजनेस करना है तो इसके बारे में आप और डिटेल में इंटरनेट से जानकारी ले सकते हो।
2.बेम्बू फार्मिंग (Bamboo farming)
बेम्बू को मेडिकल ग्रास के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इसका इस्तेमाल बहुत से प्रोडक्ट्स बनाने में होता है जैसे कि बेम्बू टूथब्रश बांसुरी पानी की बोतल बंबू के घर भी बनाए जाते हैं इन शॉर्ट बंबू को हम लोग प्लास्टिक और लकड़ी के अल्टरनेटिव की तरह देख सकते हैं और यही रीजन है कि पिछले कुछ सालों में बंबू की डिमांड तेजी से बढ़ रही है और डिमांड बढ़ने के कारण धीरे-धीरे बहुत से लोग बंबू की खेती करने की सोच रहे हैं।
बेम्बू को आप किसी भी तरह के मिट्टी में उगा सकते हो इसका उत्पादन सबसे तेज मानसून के समय होता है क्योंकि बंबू को शुरुआत में ज्यादा पानी की जरूरत होती है बंबू का एक पौधा लगभग ₹20 का आता है और पहले 4 सालों में एक बंबू के पौधे से लगभग चार से पांच बंबूस निकलते हैं और मार्केट में एक बेम्बू की कीमत कम से कम ₹60 होती है बेम्बू शुरू के 4 सालों में धीरे-धीरे बढ़ाते हैं और फिर उसके बाद उनकी ग्रोथ बहुत ही ज्यादा तेजी से होती है।
बेम्बू को तीन मुख्य तरीकों से उगाया जाता है।
पहला तरीका – बेम्बू के बीज लगाकर उगना हालांकि बंबूस के बीच मार्केट में जल्दी नहीं मिलते।
दूसरा तरीका – बेम्बू की जड़ों को खेतों में लगाना अगर आपके आसपास कहीं बंबू होता है तो आप वहां से उनकी जड़ों को अपने खेत में लगाकर भी बेम्बू लगा सकते हो।
तीसरा तरीका – टिश्यू कल्चर जिसमें बंबू के पौधे को खेत में लगाया जाता है टिश्यू कल्चर ही सबसे पॉपुलर तरीका है
बेम्बू की खेती करने के लिए शुरू में आपको थोड़ा धैर्य रखना होगा क्योंकि बंबू की ग्रोथ शुरू में काफी धीरे रहती है इसलिए बंबू के साथ-साथ दूसरी छोटी-मोटी फसलों को भी लगा देते हैं ताकि उनका प्रॉफिट ज्यादा हो सके।
3. कंपोस्ट फार्मिंग (Compost farming)
कंपोस्ट एक तरह की ऑर्गेनिक खाद होती है जिसे हम अपने खेतों में डालते हैं ताकि फसल का प्रोडक्शन ज्यादा हो और किसी भी तरह के बैक्टीरिया फंगस हमारी फसल में ना हो कंपोस्ट फार्मिंग इतना पॉप्युलर इसलिए है क्योंकि यह बिल्कुल नेचुरल होता है जबकि
उरिया जैसी खाद आर्टिफिशियल होती है और जब हम उरिया वाली फसल खाते हैं तो उसे हमारे शरीर को नुकसान होता है और कई बीमारियां भी होती है इन्हीं सब समस्याओं का समाधान है वर्मी कंपोस्ट वर्मी कंपोस्ट की खेती में दो चीजों से होती है गोबर और केचुआ।
इन्हे भी पढ़ें
- Roadside Business Ideas in Hindi Complete Information
- Best Business Ideas under 1 Lakh Rupees
- Village Business ideas in Hindi
- New business ideas in Hindi | zero investment business
इस खेती में केंचुआ गोबर को खाता है और उसे खाने के बाद वह बाद में कंपोस्ट में बदलता है वर्मी कंपोस्ट साधारण गोबर से 8% ज्यादा पावरफुल होता है इसलिए वर्मी कंपोस्ट के डिमांड बहुत ज्यादा है वर्मी कंपोस्ट का इस्तेमाल दूसरे किसान अपनी फसल में करते हैं नर्सिरीज इसका इस्तेमाल कर दिया और बहुत सी जगह पर भी कंपोस्ट को उसे किया जाता है एक किसान जो इसकी खेती 25 सालों से कर रहे हैं उन्होंने बताया कि उनकी सालाना इनकम एक करोड़ से भी ज्यादा है।
तो अगर इस हिसाब से देखिए तो आप शुरू में ही अच्छी अर्निंग कर सकते हो हमारी लिस्ट में यह बिजनेस मॉडल सबसे इजी और इफेक्टिव है आप इस खेती में खाद के साथ-साथ केंचुआ भी बेच सकते हो आप अगर गोबर में केंचुए को डालते हो तो केंचुए की संख्या बढ़ती जाती है तो आप खाद के साथ-साथ केंचुआ भी बेचकर अच्छी अर्निंग कर सकते हो।
वर्मी कंपोस्ट की खेती की खास बात एक और यह है कि इसका कोई सीजन नहीं होता अब 12 महीना में इसकी खेती कर सकते हैं पूरी प्रक्रिया क्या होती है या आप इंटरनेट से डिटेल में देख सकते हैं।
4.सुगरकेन फार्मिंग (Sugarcane Farming)
गन्ने की खेती भारत में बहुत ही ज्यादा संख्या में की जाती है खासकर महाराष्ट्र हरियाणा और उत्तर प्रदेश में गन्ने से गुड़ चीनी शक्कर जैसे खाने के पदार्थ बनते हैं और इसी वजह से गन्ने की खेती में बहुत ज्यादा फायदा होता है कुरुक्षेत्र हरियाणा के राजकुमार आर्य जो की गन्ने की ऑर्गेनिक खेती करते हैं उन्होंने बताया कि वह एक एकड़ में लगभग 8 से 12 लख रुपए कमाते हैं।
वह बताते गन्ने की खेती में सबसे महत्वपूर्ण चीज है गन्ने को पूरा पोषण देना समय पर पानी देना और जिस मिट्टी पर गन्ना बोया है उसमें केंचुए का होना ताकि मिट्टी ज्यादा फर्टाइल हो सके और लंबा मोटा गन्ना खेत में तैयार हो सके गन्ने की खेती आप आसानी से शुरू कर सकते हो और अच्छा मुनाफा कमा सकते हो।
5.डेयरी फार्मिंग (Dairy farming)
जयपुर के युवा किसान जो अभी सिर्फ 23 साल के हैं उनका अपना एक देसी गिर नस्ल की गाय का डेरी फार्म है जिसमें 70 से ज्यादा गिर नस्ल की गए हैं वह बताते हैं कि वह A2 घी भी बेचते हैं वह दूध 91 रुपए पर लीटर और घी ₹2500 पर लीटर बेचते हैं तो इनकी कहानी से आप समझ सकते हैं कि दूध के बिजनेस में कितना प्रॉफिट है अब आप कुछ 70 गायों की आवश्यकता नहीं है
अगर आपके पास 8 से 10 गए या भैंस भी है तो भी आप अपना डेरी फार्म शुरू कर सकते हैं और शुरू में अपने ही लोकल एरिया में दूध बेच सकते हो अगर आपके दूध का प्रोडक्शन ज्यादा है तो आप उसका घी बनाकर भी बेच सकते हो।
इसे भी पढ़ें –
- Direct Selling ka Future ?
- Direct Selling Success Tips in hindi ?
- How to Select Best Direct Selling Company ?
- Direct Selling me Sales Closing Tips
यह बिजनेस फ्यूचर में भी चलने ही वाला है क्योंकि दूध एक बहुत ही पॉपुलर ड्रिंक है और हर कोई दूध पीता है।
6.बी फार्मिंग (Honey Bee Farming)
शहद एक बहुत ही न्यूट्रीशनल फूड हैऔर इसके साथ-साथ इसमें कई एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज भी होती हैं और यही कारण है कि जल्दी खराब नहीं होता भारत में बी फार्मिंग ज्यादा बड़े लेवल पर नहीं होता और इसलिए इस बिजनेस में कंपटीशन भी बहुत कम है इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको मधुमक्खी और उसको जिन डिब्बो में रखा जाता है उन्हें खरीदना पड़ेगा।
एक डिब्बा मधुमक्खी के साथ आपको हजार से ₹1500 तक पड़ेगा यह रेट डिफरेंट हो सकता है आप शुरू में 20 से 30 डब्बे ले सकते हो ताकि मुनाफा हो एक किसान जो भी बी फार्मिंग करते हैं उन्होंने बताया कि आपको डब्बो की जगह बार-बार चेंज करना होगा।
अगर आपको ज्यादा प्रोडक्शन चाहिए क्योंकि मधुमक्खियां को जितना ज्यादा वैरायटी के फूलों का रस मिलेगा उतना ही वह आपके शहर बना कर देंगे बी फार्मिंग में शहद के साथ-साथ भी रॉयल जेली जैसे प्रोडक्ट्स भी बनते हैं।
इनकी कीमत हनी से भी काफी ज्यादा होती है तो बी फार्मिंग एक बहुत ही प्रॉफिटेबल बिजनेस माना जा सकता है।
7.फर्टिलाइजर एंड एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स (Fertilizer and Agriculture Products)
हर किसान को अपने खेत के लिए खाद कीटनाशक और दूसरे केमिकल्स की जरूरत तो पड़ती है तो अगर आप इन चीजों की थोड़ी भी जानकारी रखते हो तो आप फर्टिलाइजर्स बेचने का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हो इसके लिए आप ऐसे इलाके में अपनी एक फर्टिलाइजर्स और प्लांट सीड्स की शॉप ओपन कर सकते हो जहां खेती बहुत ज्यादा होती है।
बस यह बात याद रखें कि आपको खेती की अच्छी जानकारी होनी चाहिए कि कौन सा कीटनाशक फसलों की किस बीमारी में उसे होगा यह बिजनेस काफी प्रॉफिटेबल है क्योंकि फर्टिलाइजर्स का रेट बहुत ज्यादा होता है और आप अच्छा पैसा कमा सकते हो बस यह याद रखें कि इस काम के लिए आपको अपनी स्टेट गवर्नमेंट सर्टिफिकेट लेना होगा जो कि आसानी से बन जाता है।
8.मांगो फार्मिंग (Mango Farming)
दुनिया में होने वाले टोटल आम के प्रोडक्शन में भारत अकेले ही 57% का प्रोडक्शन करता है महाराष्ट्र, गुजरात से लेकर उत्तर प्रदेश बिहार तेलंगाना तक आम की खेती होती है आम का सीजन अप्रैल से लेकर जून जुलाई तक चलता है दशहरा, तोतापुरी, हापुड़, हिमसागर भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर क्रांतिकारी आम है।
आप अपने खेत में आम का पेड़ लगाने के साथ-साथ दूसरी फसल भी कर सकते हो जैसे आलू या तरबूज की खेती इससे आपको एक्स्ट्रा इनकम भी होगी आम की अच्छी प्रोडक्शन के लिए शुरू में एक से दो साल आपको पौधे का ध्यान रखना होगा समय भर पानी देना होगा ताकि जो पौधा अपने लगाया उसमें जल्द से जल्द फैला सके आपका प्रोडक्शन जितना भी हो आपको प्रॉफिट जरूर मिलेगा क्योंकि भारत में गर्मियों के सीजन में आम की डिमांड हर जगह ज्यादा रहती है।
एक किसान जो आम की खेती करता है वह कम से कम 1 लाख रुपए पर एकड़ तक का प्रॉफिट कर सकता है।
9.एलोवेरा फार्मिंग (Aloe Vera farming)
आजकल जितने भी हेयर शैंपू कॉस्मेटिक शॉप्स और ब्यूटी प्रोडक्ट्स आते हैं उन सभी में आपको एलोवेरा जरूर देखने को मिलेगा एलोवेरा एक ऐसा पौधा है जो हर हस कंडीशन में भी अच्छे से सरवाइव कर जाता है राजस्थान और हरियाणा में एलोवेरा की खेती करने वाले एक किसान इशू राणा बताते हैं कि एलोवेरा की खेती करना बहुत ही आसान है आपको बस एक बार इसके पौधे खरीदने होते हैं 10 इंच वाले छोटे पौधे बेस्ट होते हैं।
और एक पौधे का प्राइस ₹3 होता है एक बार पौधे लगाने के बाद जब वह तैयार हो जाएगा तब आप उसे मार्केट में 17 से 18 रुपए के बेच सकते हो।
इन्हे भी पढ़ें
तो एक एकड़ में अगर आप 10000 पौधे लगाते हो तो आपका 30 हजार रुपए खर्च आएगा और फिर एक बार 8 से 10 महीने में पौध तैयार हो जाता है और अगर एक पौधे को ₹17 में भी बेचते हो तो आपका 170000 रुपए का टर्नओवर हो जाएगा पौधे के साथ ही एलोवेरा की पत्तियां भी निकलते हैं तो आप उन पत्तियों को भी अच्छे भाव में बेच सकते हो।
पौधों और पत्तियों का कुल मिलाकर आप दो लाख रुपए तक का टर्नओवर कर सकते हो।
10.तुलसी फार्मिंग (Tulsi Farming)
तुलसी को भारत में पूजनिय माना जाता है और हर कोई अपने घरों में तुलसी जरूर लगाता है तुलसी के अंदर बहुत सी मेडिकल प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं और तभी उसका इस्तेमाल बहुत सी दवाइयां कॉस्मेटिक और आयुर्वेदिक उपचार में किया जाता है।
इसके साथ-साथ तुलसी का पौधा रात में भी अपने आसपास ऑक्सीजन फैलाता है और यही कारण है कि लोग इस अपने घरों में लगाते हैं ऐसे में अगर आप बिजनेस के लिए तुलसी की खेती करते हैं तो आप अच्छा प्रॉफिट कर सकते हैं।
तुलसी के लिए अप्रैल से अक्टूबर तक का समय सबसे अच्छा माना जाता है क्योंकि गर्मी के समय तुलसी का विकास अच्छे से होता है अपने खेतों को जोतने के बाद आप चाहे तो तुलसी के बीज लगाकर भी इस उगा सकते हैं।
या आप नर्सरी से उसके छोटे पौधे लेकर भी उनको लगा सकते हैं तुलसी का इस्तेमाल बहुत ही मेडिसिंस में होता है इसलिए इसमें कोई भी केमिकल जैसे कि यूरिया नहीं डालना चाहिए।
आप इसमें ऑर्गेनिक खाद डाल सकते हैं जैसे की वर्मी कंपोस्ट तुलसी की फसल में आपको महीने में कम से कम तीन बार पानी लगाना होता है जब तुलसी के नीचे के पत्ते पीले दिखने लगे तो समझ लीजिएगा कि आप फसल काटने का समय हो गया है
तुलसी से पैसे दो तरह से कमाए जाते हैं पहले इसके बीच से और दूसरा इसकी पत्तियों के तेल से इसके बीज मार्केट में 150 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिकते हैं और पत्तियों का तेल ₹700 प्रति लीटर के आसपास बिकता है।
आप चाहे तो डायरेक्ट किसी कंपनी से भी जोड़ सकते हैं और सीधा उनको ही भेज सकते हो इसमें आपका ट्रांसपोर्ट का खर्चा बच जाएगा क्योंकि कंपनी खुद आपके खेत से प्रोडक्ट लेकर जाएगी तुलसी की खेती बहुत ही कम लोग करते हैं और इसी वजह से उसके डिमांड हमेशा मार्केट में ज्यादा रहती है।
निष्कर्ष
तो यह तो कुछ Best Agriculture Business Ideas जो स्मॉल स्केल पर शुरू किया जा सकते हैं इन आइडियाज की हेल्प से आप अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते हो यह वह बिजनेस है जिनमें आपका कोई ज्यादा इनवेस्टमेंट भी नहीं होगा और बढ़िया कमाई भी हो जाएगी।
इस आर्टिकल में हमने आपको Best Agriculture Business Ideas, Business ideas with low investment, Best business ideas, Agriculture Business Ideas in hindi, के बारे में पूरी जानकारी दी है, मुझे पूरी उम्मीद है, की हमारे इस आर्टिकल के जरिये अब आप Agriculture Business Ideas hindi me को अच्छे से समझ पाए होंगे।
आपको यह कुछ जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपको इसके बारे में कोई भी डाउट हो तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में बताएं हम आपको डाउट क्लियर करने का प्रयास करेंगे और आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें मिलते हैं अगली आर्टिकल में।
जय हिंद जय भारत