Roadside Business Ideas in Hindi Complete Information

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं कि Roadside Business Ideas आप कैसे 1 लाख में बिजनेस शुरू करके अपनी जिंदगी में एक मुकाम हासिल कर सकते है ये सारी जानकारी आसन और सरल भाषा में समझायेंगे इसलिए आर्टिकल को पूरा जरुर पड़े तो चालिए दोस्तों बिना किसी देरी के सीधे अपने बिषय पर आते है और जानते है Best Business Ideas under 1 Lakh Rupees  के बारे में।

रोड साइड बिजनेस आईडिया (Roadside Business Ideas)

Roadside Business Ideas
Roadside Business Ideas

दोस्तों क्या आप भी बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से देखें क्योंकि WF Global की एक रिपोर्ट के अनुसार हर साल अनगिनत स्टार्टअप शुरू किए जाते हैं लेकिन वास्तव में केवल 10% स्टार्टअप ही 5 साल से अधिक समय तक जीवित रह पाते हैं वहीं फ़ैल होने के चांसेस 90% होता है। 

इन्हे भी पढ़ें

लेकिन अगर आप बीटेक पानी पुरी वाली या बीटेक पानी पुरी वाला या फिर एमबीए चायवाला को देखें तो इन लोगों का बिजनेस बहुत ही तेजी से आगे बढ़े आखिर उनके सफल होने के पीछे का रहस्य क्या है तो इस आर्टिकल में मैं 5 रोड साइड बिजनेस के बारे में बताऊंगा साथ ही आर्टिकल के अंत में कुछ ऐसे स्ट्रेटजी दूंगा जिन्हें अगर आप फॉलो करते हैं तो आपकी पहले दिन से ही कमाई तय है तो चलिए जानते हैं। 

1. कोरिया स्ट्रीट फूड (korea street food)

दोस्तों एक रिपोर्ट के अनुसार कोरियन स्ट्रीट फूड 2017 के बाद से 200% तक की बिक्री देखी गई है इससे आप समझ सकते हैं कि कोरियाई स्ट्रीट फूड का बिजनेस कितना तेज़ी से आगे बढ़ने वाला है अगर आप अपने एरिया में कोरियन स्ट्रीट फूड का स्टाल शुरू करें तो आप बढ़िया पैसा कमा सकते हैं। 

कोरिया स्ट्रीट फूड की बात करें इसमें बहुत सारे फास्ट फूड आते हैं जैसे किमची,किमची, सैमसंग, ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरर ह्युंडई, कोरियन फ्राइड चिकेन रहमान, टैटू की अब इस तरह की नाम बहुत लोग पहली बार सुन रहे हैं। 

लेकिन इस तरह का फास्ट फूड का डिमांड बहुत ज्यादा है और इस तरह की स्टाल शुरू करने में मात्र आपको 80000  से 10000 रुपए का खर्च आएगा तो अगर आप बाजार साइड में या फिर गांव शहर में इस तरह के धंधे शुरू करते हैं तो अच्छा पैसा कमा सकते हैं। 

2. मोमोज स्टॉल (Momos Stall)

korea street food
Roadside Business Ideas

दोस्तों मोमोज आजकल अलग ही ट्रेंड में चल रहा है और हर कोई मोमोस का दीवाना होता जा रहा है तो कैसे मोमोस का स्टॉल शुरू करके पैसा कमाया जाए कोई भी स्टॉल शुरू करने से पहले आप लोकेशन पर ध्यान जरूर दीजिएगा।

उसके बाद आप स्टार्टिंग में ज्यादा खर्च न करें अगर आपको इंस्टॉल किराए पर मिल जाए तो वहीं से ले लीजिए अगर नहीं मिलता तो आप खुद का खरीद सकते हैं साथ एक अच्छा सा नाम अपने स्टॉल का जरूर रखें अब नाम क्यों तो नाम बहुत जरूरी होता है आगे आर्टिकल में बहुत ही अच्छे से समझाऊंगा उसके बाद आप मोमोज बनाने के लिए बर्तन खरीद लीजिए। 

इसे भी पढ़ें –

अब आप चाहे तो तीन प्रकार के मोमोज शुरू में रख सकते हैं जैसे तंदूरी मोमोज, स्टीम हुए मोमोज और किम मोमोज अब जैसे-जैसे लोगों की डिमांड बढ़ उसे तरह से आप भी अपना वैरायटी बढ़ते जाइए तो इस तरह से मोमोस का स्टोर शुरू करके बढ़िया पैसा कमा सकते हैं। 

3. मंचूरियन इंस्टॉल (Manchurian install)

Manchurian install
Roadside Business Ideas

दोस्तों झारखंड के गिरिडीह शहर में रहने वाले प्रदीप वर्मा आज लाखों रुपए मंचूरियन बेचकर कमा रहे हैं उन्होंने बताया कि पहले मुंबई में एक मंचूरियन दुकान पर काम करते थे तो वहीं से उन्होंने मंचूरियन बनाना सीखा था और घर आने के बाद उन्होंने अपने शहर में मंचूरियन का स्टाल खोल लिया आज के समय में वह रोज अपने दुकान से 3 से 4000 रुपए कमाते हैं। 

अगर महीने का देखें तो यह लाखों रुपए कमा रहे हैं और अगर आज भी यह नौकरी करते तो आने वाले 50 सालों में भी इतना नहीं कमा पाते तो दोस्तों प्रदीप जी की तरह आप भी किसी दुकान पर कुछ महीने रहकर सीख सकते हैं या फिर आप अपने घर पर मंचूरियन सीख कर अपने शहर में भेज सकते हैं तो इस तरह से भी आप मंचूरियन बेचकर बढ़िया पैसा कमा सकते हैं।

4. चाय स्टाल (Tea install)

दोस्तों भारत में चाय का मार्केट साइज देखें तो 10000 करोड़ का है इसलिए कोई भी चाय स्टॉल से बढ़िया पैसा कमा सकते  हैं जैसे डोली चाय स्टाल इनको आप इंटरनेट पर देखे होंगे चाय बेचते हुए। 

इन्हे भी पढ़ें

दोस्तों चाय स्टॉल खोलने में बहुत ज्यादा खर्च नहीं आता है और बढ़िया कमाई भी होती है और चाय का धंधा देखें तो यह आज से नहीं बल्कि कई सालों से तो अगर आप 12 महीने चलने वाले धंधे के बारे में सोच रहे हैं तो आप चाय का स्टाल खोलकर बढ़िया कमाई कर सकते हैं। 

5. कोरियन स्टाइल जूस (Korean Style Juice)

Tea
Roadside Business Ideas

दोस्तों कुरियन स्टाइल फ्रूट जूस का ट्रेंड इस टाइम काफी तेजी से फैल रहा है क्योंकि इसमें कस्टमर के सामने उनके पसंदीदा फ्रूट जूस तैयार किया जाता है अगर देखा जाए तो यह चीज आपको नॉर्मल फूड जूस स्टॉल पर भी देखने को मिल जाएगा। 

लेकिन नॉर्मल स्टोर पर आपको हर एक फल का जूस नहीं मिलेगा बल्कि कुछ गिने चुने जैसे अनार का जूस या मोसंबी का जूस लेकिन आपको कोरियन फ्रूट जूस स्टॉल पर हर एक फल का जूस देखने को मिलता है और कोरियन फ्रूट जूस को एक अलग गिलास में दिया जाता है जिसे देखने में यह हाइजीनिक लगता है और पीने वाले ग्राहक इसे काफी पसंद करते हैं। 

इस तरह की स्टॉक शुरू करने में आपको एक मिक्सर मशीन और एक स्टॉल की जरूरत पड़ेगी साथ में कुछ रॉ मैटेरियल जैसे चाकू वगैरा और ग्लास और देखा जाए तो इस तरह शुरू करने में काम से कम 15 से ₹20000 का खर्च आएगा और अगर एक बार आपका इंस्टॉल चलने लगा तो हर महीने 15 से 20000 से ज्यादा कमाई आपकी होने वाली है तो यह भी बहुत ही तगड़ा और मुनाफे वाला बिजनेस है इसके बारे में आप सोच सकते हैं। 

दुकान का नाम क्यों जरूरी होता है 

दोस्तों आज से कुछ साल पहले भी लोग धंधे शुरू करते थे लेकिन वह कभी भी अपने दुकान का नाम सही ढंग से नहीं रखते थे वह कुछ भी रख देते थे चाहे मिश्रा फूड सेंटर, अमन जूस, पागल चाय, मतलब कुछ भी लेकिन वही आज लोग केवल नाम सुनकर उनके दुकान पर दौड़े जाते हैं। 

जैसे MBA चाय बाला लोग सोचते है यह एमबीए करके चाय क्यों बेच रहा है थोड़ा देखा जाए कैसा लग रहा है बीटेक पानी पुरी वाला, बीटेक चाय वाली यह थोड़ा यूनिक नाम रखते हैं जिससे एक बार में आपको उनकी दुकान का नाम याद हो जाएगा। 

इसलिया आपको भी अपना नाम यूनिक रखना है जिससे की आपके कस्टमर को आपका नाम याद रह जाये।

निष्कर्ष

तो यह तो कुछ Roadside Business Ideas जो स्मॉल स्केल पर शुरू किया जा सकते हैं इन आइडियाज की हेल्प से आप अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते हो यह वह बिजनेस है जिनमें आपका कोई ज्यादा इनवेस्टमेंट भी नहीं होगा और बढ़िया कमाई भी हो जाएगी।

इस आर्टिकल में हमने आपको  business ideas with low investment, Best business ideas,  Roadside Business Ideas in hindi, के बारे में पूरी जानकारी दी है, मुझे पूरी उम्मीद है, की हमारे इस आर्टिकल के जरिये अब आप  Roadside Business Ideas को अच्छे से समझ पाए होंगे।

आपको यह कुछ जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपको इसके बारे में कोई भी डाउट हो तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में बताएं हम आपको डाउट क्लियर करने का प्रयास करेंगे और आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें मिलते हैं अगली आर्टिकल में। 

जय हिंद जय भारत 

 

Leave a Comment