नमस्कार दोस्तों MLM Plan Review में आपका स्वागत है दोस्तों अगर आप भी swaxpay plan के बारे में जानकारी सर्च कर रहे है, और जानना चाहते है की swaxpay Kya Hai या swaxpay Business Plan in Hindi तो यह आर्टिकल आपके लिए है। यहाँ आपको swaxpay plan प्लेटफोर्म के बारे में पूरी जानकारी दी जायेगी तो आर्टिकल को पूरा जरुर पड़े
आज हम इस आर्टिकल में swaxpay plan का पूरा रिव्यु करेंगे और जानेंगे की swaxpay Kya hai, swaxpay plan Fake or Real, swaxpay registration process, swaxpay Login यह काम कैसे करता है, इसमें ज्वाइन कैसे करते हैं ये सब आज हम जानेंगे। तो चलिए दोस्तों अब बिना किसी देरी के सीधे टॉपिक पे आते हैं और जानते Swax Pay India Private Limited के बारे में।
Swaxpay Plan Kya Hai | swaxpay Comapny Details in hindi
कंपनी की बात करे तो Swaxpay एक DIGITAL SERVICES MARKETING प्लेटफार्म हैं जो हमें मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, गैस बिल पेमेंट,पानी बिल पेमेंट आदि सेवाओ का उपयोग करने से इनकाम करने का मोका देती है, साथ ही साथ जब इसका प्रचार करते है यानिकि दुसरे लोगो को इसे इस्तेमाल कराते है, तो आप उनके जरिये भी यहाँ से इनकम कर सकते है
कंपनी की स्थापना 04 जनवरी 2023 में हुई थी कंपनी का पूरा नाम Swax Pay India Private Limited कंपनी मुख्यालय प्लॉट नंबर 19 तीसरी मंजिल सामुदायिक केंद्र, केशवपुरम इंडस्ट्रीज़। पीएनबी बैंक के पास का क्षेत्र दिल्ली, उत्तर पश्चिम, दिल्ली, भारत, 110035 में स्थित है, वर्तमान में इस कंपनी में दो डायरेक्टर मौजूद हैं जिनके नाम उदय झा और महारुद्र झा है। Swaxpay App को आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है इसका ऑफिसियल वेबसाइट www.swaxpay.com है
Swaxpay Fake or Real in Hindi
Swaxpay एक लीगल और सर्टिफाइड कंपनी है जो की भारत के कारपोरेट कार्य मंत्रालय Ministry of Corporation Affairs के साथ रजिस्टर्ड है और साथ ही इसके पास सभी लीगल डॉक्यूमेंट भी मौजूद हैं इससे यह साबित होता है की Swaxpay एक लीगल कंपनी है।
Swaxpay Services
- Recharge & Bill
- mobile search
- dth
- cable TV
- fastag
- Electricity
- mobile postpaid
- Water
- contribution
- landline postpad
- broadband postpad
- data card
- digital voucher
- Bull
- third gas
- gas
- hp petrol
- insurance and finance
- LIC
- Insurance
- Insurance
- health insurance
- Credit Card
- tuition fee
- debt payment
- Youtag Health and Society
- Hospital and Democracy
- Chaudhary Samaj
- Municipal council
- Corporation tax
- Other
- PAN card
- demat account
- instant pan card
- Amazon
Swaxpay company Plan in Hindi
Swaxpay Plan की बात करें तो यह MLM कांसेप्ट को फॉलो करता है यानी की सबसे पहले आपको Swaxpay company कंपनी में Distributor बनना होता है कंपनी में Distributor बनने के लिए 600 रूपये लगते है जिसके बदले कोमप्न्य आपको 1000 रूपये आपके डिजिटल वॉलेट में दे देती है जिससे आप कंपनी से कोई भी खरीदारी कर सकते है
जब आप कंपनी में ज्वाइन कर लेते हैं तो आपको अन्य लोगों को भी अपने साथ ज्वाइन कराना होता जिससे आपकी इनकम होती है और अपना एक नेटवर्क बनाना रहता है जिससे जब भी कोई आपके नेटवर्क का व्यक्ति Swaxpay App से कुछ भी पेमेंट करता है, रिचार्ज करता है, बिल पेमेंट करता है या शॉपिंग करता है तो उससे आपको कमीशन मिलता है
कंपनी का एक एप्लीकेशन है, जिसमे QR code स्कैन की सुविधा भी कंपनी आपको देती है जिससे आप हर जगह कंपनी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके हर बार कमीशन प्राप्त कर सकते है
तो दोस्तों इस तरह से इसमें काम करना रहता है अब चलिए Swaxpay Income Plan को समझ लेते हैं की इसमें कितने तरीको से आप इनकम कर सकते है
इन्हे भी पढ़ें
Swaxpay income plan in hindi
कंपनी में आप 16 प्रकार की इनकम कर सकते है
1.Direct Income
दोस्तों इस इनकम की बात करे तो जब भी आप किसी व्यक्ति की डायरेक्ट जोइनिंग कराते है, तो हर डायरेक्ट से आपको 40 रूपये का इनकम प्राप्त होता है और आप यहाँ कितनी भी डायरेक्ट जोइनिंग करा सकते है
2.Team Refer income
इस इनकम की बात करे तो दोस्तों आप इस इनकम को 10 लेवल तक प्राप्त कर सकते है पहले लेवल पर आपको 40 रूपये, दुसरे लेवल पर आपको 10 रूपये उसी तरह 10 लेवल तक कंपनी आपको Refer income करने का मौका देती है
3.Team Daily salary income
दोस्तों आप यहाँ से डेली की इनकम भी प्राप्त कर सकते है, जब आपको टीम 10 लोगो की हो जाती है, तो कंपनी आपको हर व्यक्ति पर 5 रूपये की इनकम देती है इस तरह आप डेली का 50 रूपये और महीने का 1500 रूपये का इनकम कंपनी से कर पते है
4.Mobile & DTH Recharge income
दोस्तों इस इनकम की बात करे तो जब आप स्वयं मोबाइल या DTH रिचार्ज करते है तो कंपनी आपको 5% तक का कमीशन देती है
5.Team Mobile & DTH Recharge income
दोस्तों इस इनकम की बात करे तो जब आपकी टीम से कोई भी मोबाइल या DTH रिचार्ज करता है, तो आपको उस रिचार्ज पर पहले लेवल पर 1% दुसरे लेवल पर 0.50% इसी तरह 10 लेवल तक कमीशन मिलता है जिसे आप ऊपर चार्ट में देख सकते है
6.Shopping income
दोस्तों इस इनकम की बात करे तो जब आप स्वयं कोई भी खरीदारी करते है, तो कंपनी आपको 5% तक का कमीशन देती है, और टीम पर आपको 2% तक का कमीशन मिलता है जिसे आप ऊपर चार्ट में देख सकते है
7.Team shopping income
दोस्तों इस इनकम की बात करे तो जब आपकी टीम से कोई भी खरीदारी करता है तो आपको उस खरीदारी पर पहले लेवल पर 2% दुसरे लेवल पर 1% इसी तरह 10 लेवल तक कमीशन मिलता है जिसे आप ऊपर चार्ट में देख सकते है
8.Bill payment Income
इस इनकम में जब भी आप अपना कोई बिल पेमेंट करते है जैसे की गैस बिल, इलेक्ट्रिसिटी बिल, फस्ताग बिल, मेट्रो कार्ड बिल, लैंडलाइन बिल आदि तो आपको 1% का कमीशन मिलता है
9.Team Bill payment Income
दोस्तों इस इनकम की बात करे तो जब आपकी टीम से कोई भी कोई बिल पेमेंट करती है तो आपको उस बिल पेमेंट पर पहले लेवल पर 0.10% दुसरे लेवल पर 0.09% इसी तरह 10 लेवल तक कमीशन मिलता है जिसे आप ऊपर चार्ट में देख सकते है
10.Bus Booking Income
इस इनकम में जब भी आप कोई बस की बुकिंग करते है तो आपको 15 रूपये का कमीशन मिलता है
11.Train Booking Income
इस इनकम में जब भी आप कोई ट्रेन की बुकिंग करते है तो आपको 10 रूपये का कमीशन मिलता है
12.Hotel Booking Income
इस इनकम में जब भी आप कोई होटल की बुकिंग करते है तो आपको 5% का कमीशन मिलता है
तो दोस्तों आप Swaxpay Plan में ये सभी इनकम कर सकते है मुझे उम्मीद है की आपको सारे इनकम अच्छे से समझ में आये होंगे
Swaxpay Terms & Conditions
- न्यूनतम भुगतान 200 आईएमपीएस निकासी
- 10% एडमिन 5% टीडीएस शुल्क
- बैंक ट्रांसफर का समय प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक
- शॉपिंग वॉलेट सभी शॉपिंग और रिचार्ज में 1% का उपयोग करता है
- स्कैन करें और भुगतान 24 घंटे उपलब्ध
- 1 पैन कार्ड से केवल 1 आईडी बनाएं
- पैसे निकलने के लिए 2 डायरेक्ट जरुरी है
- उपयोगकर्ता का नाम, बैंक का नाम और पैन कार्ड का नाम होना चाहिए
- बैंक खाते में राशि स्थानांतरण के लिए ये सारे डॉक्यूमेंट जरुरी है
Swaxpay Ragistration process
Swaxpay में ज्वाइन करना बहुत ही आसन है इसके लिए आप Swaxpay Company की ऑफिशियल वेबसाइट www.Swaxpay.com में जा सकते हैं या फिर Swaxpay App के माध्यम से भी ज्वाइन हो सकते हैं।
इन्हे भी पढ़ें
अगर आपको Swaxpay Plan PDF Download पीडीऍफ़ हिंदी में चाहिए तोआप नीचे दिए हुए लिंक से डाउनलोड कर सकते है
Final Words | निष्कर्ष
इस आर्टिकल में मैने आपको SwaxPay India Private Limited के बारे में विस्तार से बताया, जिसमे आपने SwaxPay Plan प्रोफाइल, कंपनी डिटेल्स और इसमें रजिस्ट्रेशन कैसे करें के बारे में विस्तार से जाना, मुझे पूरा उम्मीद है की हमारे इस आर्टिकल के जरिये अब आप SwaxPay Kya Hai के बारे में अच्छे से समझ पाए होंगे।
दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों तक भी जरूर शेयर करें ताकी वे भी SwaxPay Plan Review के बारे में पूरी जानकारी ले सके और SwaxPay Business Plan in Hindi के बारे में समझ सकें।
यहाँ दी गई जानकारियों में से कुछ छूट गया हो या कुछ और जोड़ना हो या फिर किसी प्रकार की कोई त्रुटि हो तो कृपया हमें कमैंट्स के माध्यम से सूचित करें, हम उसे अवश्य ही सुधार करेंगे।
धन्यवाद।