दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं कि Best Online and offline Business Ideas in Hindi कुछ ऐसे बेस्ट ऑनलाइन और ऑफलाइन बिजनेस आइडियाज जिन्हें करके आप अपनी जिंदगी में एक मुकाम हासिल कर सकते है और बहुत सारा पैसा कमा सकते है, ये सारी जानकारी आसन और सरल भाषा में समझायेंगे इसलिए आर्टिकल को पूरा जरुर पड़े तो चालिए दोस्तों बिना किसी देरी के सीधे अपने बिषय पर आते है और जानते है Best Online and offline Business Ideas hindi me के बारे में।
बेस्ट ऑनलाइन ऑफलाइन बिजनेस आइडियाज (Best Online and offline Business Ideas)
Best Online Business Ideas
धीरूभाई अंबानी जब मुंबई आए थे तो उनके जेब में बस ₹500 का नोट था पर जब उनकी मौत हुई तब तक उन्होंने 75000 करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी थी जिसको आज हम रिलायंस के नाम से जानते हैं तो इस स्टोरी से एक बात तो साफ हो जाती है कि सिर्फ पैसों से बिजनेस नहीं किया जाता अगर आपके पास पैसे नहीं भी हैं लेकिन आपके पास रिक्वायर्ड स्किल एक्सपीरियंस और अच्छा नेटवर्क है तभी आप बहुत कम पैसे या बिना पैसों के एक सक्सेसफुल बिजनेस स्टार्ट कर सकते हो।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ऑफलाइन और ऑनलाइन बिजनेस आईडियाज बताएंगे इसके जरिये कोई भी इंसान कम समय में अच्छी और स्टेबल अर्निंग कर सकता है।
इन्हे भी पढ़ें
- New business ideas in Hindi
- Village Business Ideas Part-1
- Petrol Pump Kaise Khole ?
- Electric Charging Station Kaise Khole?
- Travel Agency Kaise Khole?
सबसे पहले बात करते हैं कुछ ऑनलाइन बिजनेस आईडियाज कि जिनके जरिये आप बिना एक पैसा खर्च की अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते हो।
1. यूट्यूब चैनल (Youtube channel)
जब बात आती है ऑनलाइन पैसे कमाने की तो सबसे बेस्ट तरीका होता है सोशल मीडिया से पैसे कमाना सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर हो रहा है यूट्यूब क्योंकि लोग फोटोस या टेक्स्ट के मुकाबले वीडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं यूट्यूब का मंथली यूजर बेस अराउंड 2.6 बिलियन है जो की फेसबुक के 2.9 बिलियन के बाद सबसे ज्यादा है और हो सकता है कि आने वाले समय में फेसबुक को भी यह पीछे छोड़ दे ऐसे में अगर आप अभी 2023-24 में भी अपना यूट्यूब चैनल शुरू करते हो तब भी आप उसको एक प्रॉफिटेबल बिजनेस में कन्वर्ट कर सकते हो।
मुझे ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि युटुब ने कितने लोगों की जिंदगी बनाई है यह सब आप लोग अच्छे से जानते हो यूट्यूब चैनल स्टार्ट करने के लिए आपको कोई हाईटेक गैजेट्स की जरूरत नहीं है आजकल स्मार्टफोन से सब कुछ शुरू हो जाता है चैनल इस बारे में बनाये जिस फील्ड में आपको अच्छी जानकारी हो कंटेंट ऐसा बनाएं जिससे लोग कुछ जाने सीखे और वह भी बिना बोर हुए।
यूट्यूब चैनल आप फ्री में ओपन कर सकते हो यूट्यूब से पैसे आपको तब मिलते हैं जब आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है चैनल मोनेटाइज तब होता है जब आपके सब्सक्राइबर्स 1000 या उससे ज्यादा हो और आपके चैनल का कुल वॉच टाइम 4000 घंटे से ज्यादा होता है एक बार आपका चैनल पॉपुलर हो जाता है तो आपको बड़े ब्रांड के साथ काम करने का मौका भी मिलता है।
अगर आपकोऑनलाइन पैसे कमाने हैं तो यूट्यूब सबसे बेस्ट ऑप्शन है
2.रेफर एंड अर्न (Refer and Earn)
पे-पाल आज वन ऑफ द मोस्ट पॉपुलर मनी ट्रांसफर ऐप है पर इसके पीछे पे-पाल के एक बहुत ही पावरफुल स्ट्रेटजी छुपी हुई है दरअसल जब पे-पाल लॉन्च हुआ तो मार्केट में इबे जैसे मनी ट्रांसफर टूल्स पहले से ही मौजूद थे तो अपने कंपीटीटर से आगे निकलने के लिए पे-पाल ने रेफरल इनकम का एक मेथड स्टार्ट किया।
इस मेथड के मुताबिक जो भी व्यक्ति पहली बार पे-पाल पर अकाउंट ओपन करता है उसको ₹1400 मिलते थे और अगर आप अपनी किसी फ्रेंड को रेफर करते हो और वह अपना पे-पाल अकाउंट ओपन करता है तो आपको फिर ₹1400 मिलते थे उस रेफरल मेथड की वजह से बहुत से लोगों ने पे-पाल को डाउनलोड किया
उसको रेफर किया और इसी वजह से आज पेपर मनी ट्रांसफर ऐप में सबसे ज्यादा पॉपुलर और ट्रस्टेड कंपनी है अब आप बिना पैसे के पेपर जैसा बिजनेस तो नहीं कर सकते पर आप रेफरल और ऑन जिसे एफिलिएट मार्केटिंग भी कहते हैं इसका बिजनेस तो बिना पैसों की स्टार्ट कर सकते हो।
इन्हे भी पढ़ें
- Roadside Business Ideas in Hindi Complete Information
- Best Business Ideas under 1 Lakh Rupees
- Village Business ideas in Hindi
- New business ideas in Hindi | zero investment business
जी हां पे-पाल ने जो रेफर एंडऑन का प्रोग्राम रन किया इससे पे-पाल का तो फायदा हुआ ही पर कई लोगों ने इस प्रोग्राम से एक करोड रुपए तक कमाई सिर्फ पे-पाल को रेफर करके
देखो आज के टाइम में हर कंपनी का एक रिफेरल प्रोग्राम होता ही है जैसे आप-स्टॉक जो की एक स्टॉक इन्वेस्टमेंट ऐप है वह आपको एक अकाउंट ओपन करवाने की अभी के समय में ₹300 दे रहे हैं यह प्राइस चेंज होता रहता है एक टाइम पर आप स्टॉक पर अकाउंट ओपन करवाने के ₹1200 दे रहा था तो आप सोच सकते हो कि लोगों ने कितने कमाए होंगे अमेजॉन ,क्लीकबैंक और ब्लू हाउस जैसी कंपनी के रिफेरल प्रोग्राम सबसे ज्यादा पॉपुलर है।
यह काम आप अपने फोन से आसानी से कर सकते हो।
3. इंस्टाग्राम पेज (Instagram Page)
यूट्यूब के बाद सबसे बड़ा मंथली यूजर बेस है इंस्टाग्राम का जिसके दो बिलियन से भी ज्यादा मंथली यूजर हैं यहां भी आपको कंटेंट पोस्ट करना है इसके थ्रू आप अपनी एक अच्छी फॉलोइंग बना पाओगे और पैसे कमा पाओगे इंस्टाग्राम यूट्यूब के कंपैरिजन में ज्यादा आसान रहता है क्योंकि यूट्यूब पर आपको लंबे वीडियो पोस्ट करना होता है जिसके बनाने में ज्यादा टाइम और एनर्जी लगता है पर इंस्टाग्राम पर आप शॉर्ट विडियो सिंपल पोस्ट करके भी ऑडियंस को इंगेज कर सकते हो।
इंस्टाग्राम पर थोड़ी रिसर्च करने के बाद मैंने देखा है कि कुछ पेज तो ऐसे भी हैं जो सिर्फ फोटोस भी पोस्ट करते हैं और तब भी उनके बीच लाखों में है और फॉलोअर्स में इंस्टाग्राम से आप अपने फॉलोइंग बिल्ड करते हो तो दूसरे लोग या कोई कंपनी आपको उनका प्रोडक्ट या सर्विस प्रमोट करने के पैसे देते हैं।
इसको पेट प्रमोशंस भी कहते हैं यह इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का सबसे अच्छा मेथड है।
इसे भी पढ़ें –
- Direct Selling ka Future ?
- Direct Selling Success Tips in hindi ?
- How to Select Best Direct Selling Company ?
- Direct Selling me Sales Closing Tips
दूसरा तरीका यह है कि जिन लोगों को इंस्टाग्राम पर ऑडियंस कोबिल्ड करना है पर उनको कंटेंट बनाना SEO करना या रिसर्च करना या कंटेंट रिसर्च यह सब नहीं आता तो ऐसे लोग आपको उनका अकाउंट हैंडल करने को देते हैं और बदले में आप उनसे चार्ज करते हो और अब तो इंस्टाग्राम पर मोनेटाइजेशन का भी सिस्टम आ गया है जो पहले नहीं था।
यानी कि अब आपकी रेल देखा है तो उसे रेल को प्ले करने से पहले एडवर्टाइजमेंट दिखाया जाएगा और उसके बदले में आपको यानी क्रिएटर को पैसे मिलेंगे इंस्टाग्राम अपने दूसरे बिजनेस को प्रमोट करने का भी अच्छा तरीका है जैसे अगर आपका यूट्यूब चैनल है तो आप इंस्टाग्राम पर इस चैनल का शॉर्ट कंटेंट डालकर ऑडियंस को अपने यूट्यूब चैनल पर भेज सकते हो और आप दोनों ऐप से फायदा ले सकते हो।
Best offline Business Ideas
अब बात करते हैं कुछ ऑफलाइन बिजनेस की जो बहुत ही सिंपल है और कोई भी इंसान इसे आसानी से स्टार्ट कर सकता है।
1. फ्रूट शॉप (Fruit Shop)
फल खाना हर कोई पसंद करता है चाहे वह बच्चा हो या बुजुर्ग क्योंकि फल खाने में अच्छे भी लगते हैं और हमारी हेल्थ के लिए भी बहुत अच्छे होते हैं गर्मियों के सीजन में तो फल बहुत ही ज्यादा बिकते हैं खासकर आम तो अगर ऐसे में आप एक सही लोकेशन पर अपनी एक छोटी सी फ्रूट शॉप ओपन कर लेते हो तो आराम से महीने के 15 से 20000 रुपए कमा सकते हो।
अगर दुकान नहीं ले सकते हो तो ठेला भी लगा सकते हो अगर शर्म लगती है कि मैं ठेला कैसे लगाऊंगा तो आप बिजनेस नहीं कर सकते वाशिंग पाउडर निरमा के फाउंडर कृष्णा भाई पटेल ने जब निरमा की शुरुआत की थी तब वह अपने घर के आंगन में ही पाउडर बनाते थे और उसकी खुद ही पैक करते थे और अपनी साइकिल पर रखकर घर-घर बेचने जाते थे और उन्हें कृष्णा भाई पटेल ने निरमा को 2500 करोड़ की कंपनी बना दिया और 2013 में उन्हें कृष्णा भाई पटेल ने चार्ल्स करोड़ का प्राइवेट हेलीकॉप्टर खरीद जो कभी साइकिल पर निरमा बेचा करते थे।
तो इस कहानी से यह साफ होता है की शुरुआत भले ही छोटी हो उससे फर्क नहीं पड़ता अगर आप काम करोगे तो आपका छोटा बिजनेस भी बड़ा बन जाएगा तो अगर आपके पास फ्रूट शॉप खोलने के पैसे नहीं है तो ठेला लगाओ ठेला लगाने का एक फायदा यह भी है आप कहीं भी ले जाकर बेच सकते हो।
फल उतने ही खरीदो जितने आप बेच पाव शुरू में छोटे से शुरू करना चाहिए।
इन्हे भी पढ़ें
फल आपको होलसेल मार्केट में जाकर लाना होगा अच्छे से मोलभाव करोगे तो हो सकता है कि सस्ते में मिल जाए और फल ज्यादा महंगे नहीं मिलते तो आराम से कम बजट में भी यह बिजनेस स्टार्ट हो जाएगा अपना दुकान ठेला ऐसी जगह लगाना जहां भीड़ रहती है जैसे कोई चौराहा, रेलवे स्टेशन, आप फलों के साथ-साथ उनका जूस भी बेच सकते हो।
गर्मियों में लोग जूस पीना ज्यादा पसंद करते हैं धीरे-धीरे आप एक ठेले से दो ठेला ले सकते हो और अपने बिजनेस को ग्रो कर सकते हो ठेला लगाने में कोई शर्म की बात नहीं है बल्कि बेरोजगार बैठे रहने में शर्म की बात है नरेंद्र मोदी जी खुद भी चाय बेचा करते थे और आज वह 140 करोड़ की आबादी वाले देश के प्रधानमंत्री हैं।
2.बुक स्टोर (Book store)
किताब को इंसान का सबसे अच्छा दोस्त कहा जाता है क्योंकि किताबों से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है बहुत से लोगों को रीडिंग का शौक होता है इसलिए बुक्स को बेचने का बिजनेस भी काफी फायदेमंद हो सकता है अगर आपके पास पहले से ही किताबें हैं जो अच्छी हालत में है तो आप उनको भी बेच सकते हो।
अगर दुकान लगाने के पैसे नहीं है तो ठेला लगाओ बुक्स तो आप बिना ठेले के भी बेच सकते हो किसी बेग में बुक को रख लो और पब्लिक एरिया जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन स्कूल के बाहर किताबों को बेचना शुरू कर सकते हो।
होलसेल मार्केट से आपको किताबें काफी सस्ते रेट में मिल जाएंगे और आप उन्हें अच्छे प्रॉफिट के साथ लोगों को बेच सकते हो इसे नेक्स्ट लेवल पर ले जाना है तो होलसेल मार्केट में कॉम्पिटेटिव एक्जाम की बुक सस्ते में खरीदो और ओएलएक्स और क्विक जैसी साइट्स पर इन्हें अपना प्रॉफिट लगाकर बेचो ऐसे बुक से स्टार्ट करना जो पॉपुलर है जैसे चेतन भगत की बुक्स आर एस-अग्रवाल की मैथ्स और रिजनिंग लुसेंट की जीके बॉक्स
इस बिजनेस को हम बुक रेस सेलिंग भी कह सकते हैं।
3.ट्यूशन एंड कोचिंग (Tuition and Coaching)
जो भी काम आप अच्छे से कर लेते हो जैसे अगर आप क्रिकेट में अच्छे हो तो आप छोटे बच्चों को क्रिकेट की कोचिंग दे सकते हो आप किसी पार्टिकुलर सब्जेक्ट की भी कोचिंग दे सकते हो जैसे इंग्लिश मैथ्स कोचिंग के बल पर ही फिजिक्स वाला जैसी कंपनी आज 8700 करोड़ तक का टर्नओवर कर पाएंगे अलख पांडे क्योंकि फिजिक्स वाला के सीईओ हैं।
वह जब हाई स्कूल में थे तो वह खुद अपने से छोटे बच्चों को कोचिंग पढ़ाई करते थे ताकि वह अपने मां-बाप को फाइनेंशली सपोर्ट कर सके अलग फिजिक्स पढ़ा करते थे आपको जो पसंद है वह आप पढ़ सकते हो पहले अपने घर पर पढ़ाओ एक बार आपके पास अच्छे खासे स्टूडेंट हो जाते हैं तो आप अपना कोचिंग सेंटर भी खोल सकते हो आप अपनी क्लासेस को यूट्यूब पर भी डाल सकते हो ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे आपको देखे और जाने अलख पांडे ने भी यूट्यूब से ही फिजिक्स वाला की शुरुआत की थी और आज उनके यूट्यूब पर 7 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।
निष्कर्ष
तो यह थे कुछ Best Online and offline Business Ideas जो स्मॉल स्केल पर शुरू किया जा सकते हैं इन आइडियाज की हेल्प से आप अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते हो यह वह बिजनेस है जिनमें आपका कोई ज्यादा इनवेस्टमेंट भी नहीं होगा और बढ़िया कमाई भी हो जाएगी।
इस आर्टिकल में हमने आपको Best Online and offline Business Ideas, Business ideas with low investment, Best business ideas, Best Business Ideas in hindi, Best Business Ideas for student के बारे में पूरी जानकारी दी है, मुझे पूरी उम्मीद है, की हमारे इस आर्टिकल के जरिये अब आप Best Online and offline Business Ideas को अच्छे से समझ पाए होंगे।
आपको यह कुछ जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपको इसके बारे में कोई भी डाउट हो तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में बताएं हम आपको डाउट क्लियर करने का प्रयास करेंगे और आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें मिलते हैं अगली आर्टिकल में।
जय हिंद जय भारत