Smart value kya hai – हेल्लो दोस्तों मेरा नाम नितेश मेहरा है MLM PLan Review में आपका स्वागत है आज नेटवर्क मार्केटिंग बहुत ही तेज़ी से बढने वाला बिसनेस बन गया है और नेटवर्क मार्केटिंग बहुत ही तेज़ी से सबको अपनी और आकर्षित कर रहा है नेटवर्क मार्केटिंग में हर दिन कोई ना कोई कंपनी सामने आती रहती है लेकिन उन सभी कंपनियों में एक नाम उभर कर सामने आया है जिसके बारे में आज हम आज हम सब कुछ जानेंगे
अगर आप चाहते हैं की इस बारे में आपको पूरी जानकारी एक ही जगह पर मिल जाये, तो आप बिलकुल सही जगह पर आयें हैं इस आर्टिकल पर हम आपको इस बारे में हर एक जानकारी देंगे जिसके बाद आपको कहीं और ढूंढने की जरुरत नहीं होगी।
तो आइये जानते है इस सिस्टम के बारे में की स्मार्ट वैल्यू क्या है | यह सिस्टम काम कैसे करता है, हम इस सिस्टम का हिस्सा कैसे बन सकते है ,क्या हम इस सिस्टम में रहकर पैसे कमा सकते है ? क्या यह एक स्कैम है या सच में ऐसी कंपनी है जो लोगो के सपने सच कर रही है जैसे सवालों का जवाब आसान भाषा में देंगे, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी आज की पोस्ट में दी गई जानकारी बहुत पसंद आएगी।
हमने इन्टरनेट पर उपलब्ध सभी जानकारियों को इकठ्ठा कर इस लेख में शामिल किया है इसलिए आप इस बारे में निश्चिन्त रहें।
स्मार्ट वैल्यू कंपनी के बारे में (smart value kya hai )
Smart value kya hai
स्मार्ट वैल्यू कंपनी इस कंपनी का पूरा नाम स्मार्ट वैल्यू प्रोडक्ट & सर्विसेस लिमिटेड है (Smart Value Products & Services Ltd) जिसे अधिकतर लोग स्मार्ट वैल्यू या (SVPS) के नाम से जानते है
यह 20 दिसंबर 2006 को दिल्ली से एमसीए (MCA) में पंजीकृत एक भारतीय कंपनी है, इसके डायरेक्टर्स श्री बोड्डू प्रसाद रेड्डी, शिवकुमार कृष्णमूर्ति और निर्मला अरोड़ा वर्तमान में निदेशक हैं।
स्मार्ट वैल्यू कंपनी मुख्यतः नवीनतम कंप्यूटर शिक्षा, स्वास्थ्य उत्पाद, जीवन शैली, सौंदर्य उत्पाद, लाइफस्टाइल और कृषि से सम्बंधित उत्पादों का व्यवसाय करती है।
स्मार्ट वैल्यू कंपनी कम कीमत पर कंप्यूटर शिक्षा को बढाने के लिए उन्नतकंप्यूटर शिक्षा प्रदान करती है जिसमे इनके कई कोर्स सामिल है
यह एक आई एस ओ 9001:2008 प्रमाणित कंपनी जिनका 500 से भी ज्यादा शहरों में कंप्यूटरसेण्टर है एवं 100 से ज्यादा उचित मूल्य और उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद हैं।
स्मार्ट वैल्यू कंपनी का विज़न (Smart Value Company Vision)
- “स्मार्ट लोगों का एक प्रतिष्ठित संस्थान बनने के लिए जो पीढ़ियों में मूल्य जोड़ते हैं।”
- सिटीजन को स्मार्टाइजन और हेल्थीजेन में बदलना।
- गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए।
- शैक्षिक पुस्तकों और डीवीडी की मदद से व्यक्तित्व और संचार कौशल विकसित करना।
स्मार्ट वैल्यू कंपनी का मिशन (Smart Value Company mission)
“स्मार्टवैल्यू समाज में ज्ञान फैलाने और लोगों को स्वस्थ और बेहतर जीवन के लिए मूल्य-के-पैसे के उत्पादों को चुनने में मदद करने के लिए समर्पित है।”
स्मार्ट वैल्यू मैनेजमेंट टीम
स्मार्ट फॉर्म्युलेट कंपनी के पास विभिन्न उद्योग के अनुभव के साथ उच्च योग्य पेशेवरों की टीम है, जो भारत के शीर्ष प्रबंधन पाठ्यक्रमों जैसे योग्यता से योग्यता प्राप्त कर रहे हैं और इन सभी के तालमेल से कंपनी के सभी कार्य आपके अनुसार होते हैं।
स्मार्ट वैल्यू हेड ऑफिस और संपर्क विवरण Smart Value Head Office & Contact Details
- स्मार्ट वैल्यू लिमिटेड एम-17, दूसरी मंजिल, लाजपत नगर – II, नई दिल्ली – 110 024
- टोल फ्री नं: 1800-200-1122
- लैंडलाइन नं: 0124-4784784
- समय: सुबह 9:00 से शाम 6:30 बजे तक
- ईमेल पता: support@svpsl.in
- वेबसाइट: www.smartvalue.biz
स्मार्ट वैल्यू कंपनी का बिज़नेस मॉडल क्या है | (What is the business model of Smart Value Company?)
किसी भी सामान को ग्राहकों तक पहुचने के लिए सभी कंपनी के कुछ न कुछ बिजनेस मॉडल होते है बसे ही स्मार्ट वैल्यू का भी अपना एक स्मार्ट बिजनेस मॉडल है जिसे हम डायरेक्ट सेल्लिंग के नाम से जानते है
आमतौर हम लोग इस प्रकार के मॉडल को MLM , नेटवर्क मार्केटिंग, डायरेक्ट सेल्लिंग इस नाम से जानते है आगे इस आर्टिकल में आपको इस बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी |
Read This – Smart Value Products List
- स्मार्ट वैल्यू के प्रोडक्ट ( Smart Value Products)
- स्वास्थ्य और कल्याण(Health & Wellness)
- खाद्य पदार्थ और पेय पदार्थ (Edibles & Beverages)
- व्यक्तिगत देखभाल(Personal Care)
- घर की देखभाल(Home Care)
- कृषि(Agriculture)
- जीवन शैली(Lifestyle)
- शैक्षिक पुस्तकें और डीवीडी(Educational Books & DVDs)
- व्यापार सहायता सामग्री(Business Support Material)
- स्मार्ट वाणिज्य कॉम्बो(Smart Commerce Combo)
- आईटी स्मार्ट कॉम्बो 100 मीलIT Smart Combo 100 Miles()
- स्मार्ट नेटिजन(Smart Netizen)
स्मार्ट वैल्यू का प्रोडक्ट लिस्ट कैटलॉग (smart value products )यहाँ से हिंदी में डाउनलोड करे !
स्मार्ट वैल्यू का प्रोडक्ट लिस्ट कैटलॉग (smart value products ) यहाँ से इंग्लिश में डाउनलोड करे !
स्मार्ट बिजनेस में सफल होने के लिए नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में जानना बहुत जरूरी है, भले ही आप इसे पसंद करते हों जाने की नेटवर्क मार्केटिंग क्या होता है
स्मार्ट वैल्यू बिजनेस प्लान क्या है | (smart value income plan)
जो भी ब्यक्ति स्मार्ट वैल्यू नेटवर्क मार्केटिंग में ज्वाइन हो कर अपना करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर हो सकता है क्योंकि इस कंपनी में जो भी ब्यक्ति पूरी लगन से म्हणत से कम करता है वह यहाँ से असीमितपैसा कमा सकता है
स्मार्ट वैल्यू में सेल्स और मार्केटिंग प्लान को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है की एक (independent business associate) स्वतंत्र व्यापार सहयोगी व्यापारिक लाभ और सेल्स इंसेंटिव का ज्यादा से ज्यादा लाभ ले सके और असीमित पैसे कमा सके।
इस तरह के बिजनेस में आपके प्रोडक्ट्स की बिक्री करने की योग्यता सीधे तौर पर आपकी आमदनी से जुड़ी हुई है, जिसका मतलब है कि आपकी ज्यादा सेल्स ज्यादा होगी जिससे आपकी आमदनी ज्यादा होगी।
स्मार्ट वैल्यू इनकम प्लान क्या है (Smart Value Income Plan)
इस बिजनेस में आप कई तरीको से income आमदनी प्राप्त कर सकते है जिनमे से हम Smart Value Income Process के कुछ तरीकों के बारे में यहाँ जानकारी देंगे तो आइयेउन तरीको को जानते है।
Merchandising Profit: जब आप कंपनी से कोई प्रोडक्ट असोसिएट मूल्य में खरीद कर किसी दूसरे व्यक्ति या ग्राहक को (MRP)एमआरपी मूल्य पर बेचते हैं तो इन दोनों के बीच जो मूल्य का फर्क होता है वह सीधा आपको मिलता है।
Sales Incentive Plan: आपके IBA ID के वैधता के दौरान जब आप स्मार्ट वैल्यू के प्रोडक्ट्स खरीदी और बिक्री करते हुए 100माइल्स तक पहुँच जाते हैं तब आप ग्रुप सेल्स इन्सेन्टिव के लिए पात्र हो जाते हैं।
Group Sales Incentivs: आप और आपकी टीम या ग्रुप मिलकर खरीदी करते हुए जब कंपनी द्वारा निर्धारित माइल्स तक पहुँच जाते हैं तब आप इस इन्सेन्टिव को प्राप्त करते हैं, प्रति सप्ताह जितने ग्रुप सेल्स होते हैं उसके अनुसार आपको इन्सेन्टिव मिलता है।
Repurchase Plan: इस नए प्लान में तीन तरह के अतिरिक्त इनकम प्राप्त करने की क्षमता है, उन तीनों तरीकों के बारे में नीचे जानकारी दी गयी है।
Business Point
1 Business Point = 12000 BV (1:2 या 2:1 होने पर इनकम)
1-5 बिजनेस पॉइंट होने पर 500/- रूपये की इनकम होती है जिसे आप खाते में प्राप्त कर सकते है।
6-500 बिजनेस पॉइंट होने पर यह साप्ताहिक बिक्री पर गिना जायेगा और उसके अनुसार इनकम होगी।
Retail Consistency Bonus
तीन सप्ताह के अन्दर कम से कम दो बिजनेस पॉइंट प्राप्त करने पर आप यह बोनस प्राप्त करने के लिए योग्य हो जाते हैं, इसके भी तीन भाग हैं-
1) साप्ताहिक (weekly )अतिरिक्त इनकम 5 पॉइंट तक
2) 6 से 50 पॉइंट प्राप्त करने पर कार फण्ड का लाभ
3) 51 से 500 पॉइंट प्राप्त करने पर हाउस फण्ड का लाभ
Flagship Bonus
जब आपके टीम में आपके द्वारा डायरेक्ट स्पोंसर किया गया आईबीए कोई बिजनेस पॉइंट इनकम प्राप्त करता है चाहे वह सिर्फ एक ही IBA क्यों न हो, उस IBA के इनकम का 10% आपको भी मिलेगा और यह बोनस अपने टीम के लोगों को प्रोत्साहित तथा उनके मदद करने के एवज में आपको दिया जाता है।
अगर आप Smart Value Income Plan Pdf प्राप्त करना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं, जल्द ही इसे डाउनलोड के लिए उपलब्ध कर दिया जायेगा।
स्मार्ट वैल्यू बिजनेस कैसे शुरू करे (How To Start Smart Value)
अगर आपने अपना मन बना लिया है और आप इसके साथ जुड़ कर काम करना चाहते है तो उसके लिए कुछ प्रक्रियाएं हैं जिसे आपको करनी पड़ेगी, इस कंपनी के साथ जुड़ने के लिए दो तरीके हैं जिनमे से पहला है अपने किसी परिचित के व्यक्ति जो पहले से इस कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं उनसे संपर्क करें और उन्हें इस बारे में बताएं, दूसरा तरीका है की आप कंपनी के वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें और आप इसके साथकम शुरू कर सकते है।
रजिस्ट्रेशन कैसे करे (Registration Process)
नीचे बताये गए स्टेप को Follow करते हुए आप रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं और स्वतंत्र व्यापार सहयोगी बन सकते हैं-
- कंपनी के वेबसाइट www.smartvalue.biz पर जाएँ।
- वहां ऊपर किनारे में रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
- अब ऑनलाइन फॉर्म को भरें और सबमिट करें।
- स्क्रीन पर आपका आईडी (smart value id login)और स्वागत का मेसेज दिखने लगेगा।
- अब दोबारा से सबमिट पर क्लिक करें।
- Smart Value Network Marketing Company में अब आप सफलतापूर्वक रजिस्टर्ड हो जायेंगे।
इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको स्वप्रमाणित फोटो आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, एक पासपोर्ट फोटो, उम्र कम से कम 18 वर्ष और पैन कार्ड का होना जरुरी है।
बिजनेस कैसे किया जा सकता है और इसे कौन कौन कर सकते है (who can do it)
पार्ट टाइम (Part Time): स्टूडेंट या कोई भी व्यक्ति इसे पार्ट टाइम के रूप में भी शुरू कर सकता है और बाद में आगे चलकर चाहे तो फुल टाइम करियर के रूप में अपना सकता है। पार्ट टाइम करने के लिए आपको इसमें 2-3 घंटे का समय निकल कर कम करना होगा
सोशल मीडिया(Social Media ): फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप, इन्स्टाग्राम, टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग करते हुए पूरे भारत भर में आप इस बिजनेस को आपने घर बैठे बैठे ही इस काम को कर सकते है।
ऑनलाइन प्रसारित (Broadcast online): सोशल मीडिया इन्फ़्लुएन्सर बनकर यूट्यूब में विडियो के रूप में और ब्लॉग लिखकर या फिर गूगल एड्स के माध्यम से भी इस काम को कर सकते है।
वन टू वन (One to One): अपने किसी परिचित आपके दोस्त रिश्तेदार आदि से समय लेकर उसके घर या अपने घर या कहीं भी मिलकर आमने सामने बैठकर इस बारे में चर्चा कर सकते हैं और उन्हें कंपनी का प्लान बता सकते हैं अगर बो भी इस बिजनेस में अपनी रूचि दिखाते है तो आप उन्हें अपनी टीम में सामिल कर सकते है।
ग्रुप इनवाइट (Group Invite): अपने परिचित के लोगों को अपने घर या कहीं और बुलाकर एक साथ सभी को इस बारे में बता सकते हैं इसके लिए आप अपने अनुभवी अपलाइन से मदद ले सकते हैं ताकि सभी जानकारी स्पष्ट और सटीक रहे आपके सभी परिचित को जानकारी अच्छे से समझ में आये।
अंतिम शब्द (Final Words)
स्मार्ट वैल्यू कंपनी के बारे में उपलब्ध सभी जानकारियां आपके समक्ष लाने में विश्वसनीय स्रोतों का उपयोग किया गया है, जिसके आधार पर यह कहा जा सकता है की यह एक बहुत ही प्रतिष्ठित कंपनी है इसके मैनेजमेंट टीम के पास दूरदर्शिता है जो की किसी भी कंपनी के भविष्य के लिए जरुरी है अगर आप इसमें पूरी इमानदारी और लगनके साथ कम करते है तो आप इससे बहुत ज्यादा पैसा सकते है और आपने सपनो को पूरा कर सकते है।
यहाँ दी गई जानकारियों में से कुछ छूट गया हो या कुछ और जोड़ना हो या फिर किसी प्रकार की कोई त्रुटि हो तो कृपया हमें कमैंट्स के माध्यम से सूचित करें, हम उसे अवश्य ही सुधार करेंगे।
धन्यवाद।
1. इसके डायरेक्टर्स कौन है (smart value owner name)
इसके डायरेक्टर्स श्री बोड्डू प्रसाद रेड्डी, शिवकुमार कृष्णमूर्ति और निर्मला अरोड़ा वर्तमान में निदेशक हैं।
2. स्मार्ट वैल्यू की इंडिया में रैंक क्या है (smart value rank in india)
स्मार्ट वैल्यू की भारत में No – 1 की रैंक है
Related Query – Smart value kya hai , apll smart value, www smart value