नमस्कार दोस्तों MLM PLan Review में आपका स्वागत है, दोस्तों क्या आप भी इन्टरनेट पर Direct selling kya hai के बारे में जानकारी सर्च कर रहे है, और जानना चाहते है की Direct selling kya hai , direct selling future तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पर आये है,हम आपको ये सारी जानकारी आसन और सरल भाषा में समझायेंगे इसलिए आर्टिकल को पूरा जरुर पड़े तो चालिए दोस्तों बिना किसी देरी के सीधे अपने बिषय पर आते है और जानते है direct selling Kya hai के बारे में।
Direct selling Kya hai ( What is direct selling )
दोस्तों किसी भी प्रोडक्ट की मार्केटिंग 2 तरीको से होती है ट्रेडिशनल मार्केटिंग और डायरेक्ट सेलिंग आइये इन तरीको के बारे में समझते है ।
ट्रेडिशनल मार्केटिंग – ट्रेडिशनल मार्केटिंग में किसी भी प्रोडक्ट को बेचने के लिए एक बहुत ही लम्भी चैन होती है इस चैन में सबसे पहले प्रोडक्ट फेक्ट्री में बनता है उसके बाद ।
- Distributor –
- Wholesaler –
- Retailer –
- Cunsumer –
सबसे आखरी में जाकर ग्राहक के पास पहुचता है, ट्रेडिशनल मार्केटिंग कंपनी प्रॉफिट देती तो है लेकिन यह प्रॉफिट Distributor, Wholesaler और Retailer को मिलता है जो की बहुत ही कम होता है , इतनी लम्बी लिस्ट होने के वजह से कभी- कभी ग्राहक तक एक बहतर प्रोडक्ट नहीं पहुँच पाता है ।
डायरेक्ट सेलिंग – डायरेक्ट सेलिंग की बात करे तो डायरेक्ट सेलिंग में प्रोडक्ट सीधा कंपनी से ग्राहक को मिलता है इसमें बीच में कोई भी नहीं होता है, जिस वजह से ग्राहक को क्वालिटी प्रोडक्ट मिल पता है और इसी के साथ ग्राहक को एक बिजनेस करने का मौका भी मिलता है जिसे करके ग्राहक पैसा कमा सकते है जब ग्राहक इस प्रोडक्ट की सलाह जब अपने किसी परिचित से करते है और वह परिचित प्रोडक्ट इस्तेमाल करना चाहे तो ग्राहक ही कंपनी के विजनेस एसोसिएट बनकर पैसा कमा सकते है ।
इन्हे भी पढ़ें
Direct selling me kya karna hota hai ?
डायरेक्ट सेल्लिंग में आपको प्रोडक्ट की खरीदारी करनी होती है, और जब आप कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर बन जाते है तो आपको कंपनी के सारे प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर प्राइस में मिलते है जिससे की आप बीच का मुनाफा कमा सकते है उदाहरण के लिए 100 रूपये की MRP वाला प्रोडक्ट आपको 60 रूपये या 50 रूपये में ही मिल जाता है जिससे जब आप प्रोडक्ट को MRP पर बेचते है तो आपको मुनाफा होता है ।
इसके अलाबा आपको कंपनी में ज्यादा से ज्यादा लोगो को जोइन कराना होता है जिससे की आपका एक बड़ा नेटवर्क बन सके क्युकी जब आपकी एक बड़ी टीम होती है तो टीम की खरीदारी का कुछ न कुछ आपको कमीशन के रूप में मिलता है इसलिया आपको डायरेक्ट सेल्लिंग में ज्यादा से ज्यादा टीम बनानी होती है जिससे की आप यहाँ से ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा पाए ।
Sahi direct selling company kaise chune ?
सही कंपनी का चुनाव करने के लिए आपको कंपनी के सारे लीगल डॉक्यूमेंट देखने चाहिए और कंपनी MCA रजिस्टर्ड कंपनी है या नहीं उसे भी देख लेना चाहिए क्युकी MCA रजिस्टर्ड कंपनिया सभी नियमो का पालन करती है ,इसके आलावा कंपनी का प्लान , कंपनी के प्रोडक्ट और उनके फायदे आदि में देख लेना चाहिए इसके लिए सबसे पहले आप कंपनी के प्रोडक्ट को इस्तेमाल करके देखे जिससे की आप उनके फायदों को जान पाए
Direct selling future
भविष्य में डायरेक्ट सेल्लिंग आगे ही बढेगा क्युकी बदती जनसँख्या को देखकर डायरेक्ट सेल्लिंग ही रोजगार का सबसे बड़ा अवसर सभी लोगो को दे सकती है, डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में असीमित पैसा है और यह आपके सॉफ्ट स्किल्स को भी बड़ाता है, डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस कोई भी व्यक्ति कर सकता है और अपने सपनो को पूरा कर सकता है
Final Words
इस आर्टिकल में मैने आपको Direct Selling Kya Hai मुझे पूरा उम्मीद है की हमारे इस आर्टिकल के जरिये अब आप Direct Selling Kya Hai के बारे में अच्छे से समझ पाए होंगे।
Direct Selling के बारे में उपलब्ध सभी जानकारियां आपके समक्ष लाने में विश्वसनीय स्रोतों का उपयोग किया गया है
दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों तक भी जरूर शेयर करें ताकी वे भी Direct Selling के बारे में पूरी जानकारी ले सके और Direct Selling in Hindi के बारे में समझ सकें।
यहाँ दी गई जानकारियों में से कुछ छूट गया हो या कुछ और जोड़ना हो या फिर किसी प्रकार की कोई त्रुटि हो तो कृपया हमें कमैंट्स के माध्यम से सूचित करें, हम उसे अवश्य ही सुधार करेंगे।
धन्यवाद।